'नीतीश जब भी फोन उठाते हैं तो बीजेपी'... कांग्रेस का बिहार कैबिनेट विस्तार पर तंज

Nitish Kumar cabinet expansion: कांग्रेस ने बिहार कैबिनेट विस्तार पर निशाना साधते हुए इसे आगामी चुनावों से पहले जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति बताया.;

Update: 2025-02-26 16:50 GMT

Bihar cabinet expansion: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट विस्तार हुआ है. इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस विस्तार के साथ ही सरकार में BJP के मंत्रियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हालांकि, इस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए इसे आगामी चुनावों से पहले जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति बताया.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि BJP और जेडीयू के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है और यह विस्तार उसी का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी नीतीश कुमार अपना फोन उठाते हैं तो बीजेपी को यह डर होता है कि वह किससे संपर्क कर रहे हैं.

जातिगत सर्वे और नीति निर्माण पर सवाल

कांग्रेस नेता ने बिहार में हुए जातिगत सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि इसने कई कटु सच्चाइयां सामने रखी हैं. सुप्रिया ने आरोप लगाया कि जिस वेबसाइट पर यह सर्वे था, वह पिछले चार महीने से डाउन पड़ी है. उन्होंने सवाल किया कि बिहार सरकार ने इस सर्वे के आधार पर कौन-सी नीतियां बनाई हैं? सरकार को इन आंकड़ों के आधार पर नीति निर्माण करना चाहिए था, न कि सिर्फ कैबिनेट विस्तार पर ध्यान देना चाहिए.

बीपीएससी छात्रों के मुद्दे पर हमला

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की भलाई के लिए क्या काम किया है? बीपीएससी के छात्रों पर पानी बरसाया गया, उन पर डंडे मारे गए. अब क्या कैबिनेट विस्तार से उन्हें कोई फर्क पड़ेगा? उन्होंने कहा कि जातिगत सर्वे पर नीति निर्माण होना चाहिए था. लेकिन यह सब केवल ध्यान भटकाने की एक रणनीति है.

शाहनवाज हुसैन का बयान

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने राज्य में जेडीयू और बीजेपी के बीच किसी भी तरह की दरार को खारिज किया है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियां इस बात पर सहमत हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी नेता हैं और आगामी चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

यह विस्तार ऐसे समय में हुआ है, जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस कदम से BJP ने राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है.

नए मंत्रियों की सूची

- कृष्ण कुमार मंटू

- विजय कुमार मंडल

- राजू कुमार सिंह

- संजय सरावगी

- जिबेश मिश्रा

- सुनील कुमार

- मोतीलाल प्रसाद

Tags:    

Similar News