यह कैसा पुलिसवाला है, महाकुंभ श्रद्धालुओं के खाने में मिलाई राख, देखें Video

क्या पुलिस वाला ऐसी हरकत कर सकता है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे खाने में प्रयागराज के सोरांव थाने के SHO ने राख फेंक दी। फिलहाल उन्हें सस्पेंड किया गया है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-31 09:14 GMT

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए जो भंडारा बन रहा था क्या उसमें राख मिलायी जा रही थी, और ये काम पुलिस वाले कर रहे थे। दरअसल इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस स्टेशन के एसएचओ बृजेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले

अखिलेश यादव ने एक्स पर साझा किया है वीडियो

आप वीडियो में देख सकते हैं कि ईंट पर बने चुल्हे पर दाल और सब्जी बनाई जा रही है। एक पुलिस वाला जिसके बैज पर स्टार लहा है कि यानी कि वो दरोगा स्तर का अधिकारी लग रहा है वो कूड़ा उठाने वाले पैन में राख लाता है और खाने में डाल देता है। यह देख लोग भी भौचक्के रह जाते हैं। वो पुलिस वाला लिहाजा कोई बोलने की हिम्मत भी नहीं उठा पाया।

एसएचओ को इस बात की थी नाराजगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोरांव थानाध्यक्ष को इस बात की गुस्सा थी कि भंडारे के लिए परमिशन क्यों नहीं ली गई थी। प्रयागराज के बड़े पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी तब मिली जब खाने में राख डालने का वीडियो वायरल हो गया। एसीपी सोरांव को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। शुरुआती जांच में उन्हें सोरांव एसएचओ (Soraon SHO Suspension News) की खामी नजर आई। रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी ट्रांस गंगा कुलदीप सिंह ने एसएचओ सोरांव को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इसके साथ ही इस मामले में गहराई से जांच पड़ताल के आदेश भी जारी किये गए हैं।

भावपुर टोल प्लाजा की घटना

रिपोर्ट के मुताबिक भावपुर टोल प्लाजा के करीब श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाया जा रहा था। दरअसल पुलिस वाले प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों को रोक रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब श्रद्धालुओं को इधर उधर भूखे प्यासे घूमते हुए देखा तो खाना बनाने का फैसला किया। ऐसा कहा जा रहा है कि सोरांव एसएचओ ने स्थानीय लोगों से जगह खाली करने के लिए कहा था। लेकिन स्थानीय लोगों के इनकार करने के बाद उन्होंने कथित तौर पर बने हुए खाने में राख फेंक दी। 

Tags:    

Similar News