CAG Report Live: शराब नीति में बदलाव से दिल्ली को 2 हजार करोड़ का नुकसान

CAG Report Live Updates: दिल्ली विधानसभा में आज आप सरकार से संबंध रखने वाली सीएजी रिपोर्ट पेश कर दी गई है। इस रिपोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले और शीश महल का जिक्र है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-25 05:45 GMT

CAG Report Delhi Assembly Session Live : दिल्ली विधानसभा में आज सीएजी रिपोर्ट पेश कर दी गई है। उससे पहले एलजी वी के सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया। स्पीकर ने सभी विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन अपील की अनसुनी के बाद उन्होंने आप के सभी 22 विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। 

Live Updates
2025-02-25 07:36 GMT

दिल्ली विधानसभा में पेश कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह गलत नीति की वजह से दिल्ली के राजस्व को 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ। 

2025-02-25 07:09 GMT

दिल्ली विधानसभा में सीएजी की 14 में से 2 रिपोर्ट पेश की गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने इन रिपोर्ट को पेश किया। इनका नाता दिल्ली शराब घोटाले और शीशमहल से है। 

2025-02-25 06:28 GMT

विधानसभा में अपने संबोधन के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, "हमारी सरकार की मंशा साफ है- दिल्ली का विकास करना, उसे विकसित बनाना, यमुना को साफ करना और कूड़े के ढेरों को खत्म करना।" उन्होंने आगे कहा, "अब जबकि दिल्ली की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है, तो मुझे और कुछ नहीं कहना है।


2025-02-25 06:12 GMT

पूरे दिन के लिए विधानसभा से निलंबित होने के बाद पूर्व सीएम और दिल्ली की विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने सीएम ऑफिस, कैबिनेट मंत्रियों के ऑफिस में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है...क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं?...हम इसका विरोध तब तक करते रहेंगे जब तक डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती।


2025-02-25 05:54 GMT

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 11 AAP विधायकों को निलंबित कर दिया है। एलजी की स्पीच के दौरान आप के विधायकों ने हंगामा किया था। 

2025-02-25 05:51 GMT

दिल्ली विधानसभा में एलजी वी के सक्सेना के अभिभाषण के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत कई विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। 

2025-02-25 05:47 GMT

सीएजी की जो रिपोर्ट पेश की जाने वाली है वो शीश महल और दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी हो सकती है। 

2025-02-25 05:47 GMT
दिल्ली विधानसभा में आज रेखा गुप्ता सरकार सीएजी रिपोर्ट पेश करने जा रही है। इस रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि हमने तो स्पीकर को रिपोर्ट पहले ही सौंप दी थी। 

Similar News