दिल्ली CM ने किया विभागों का बंटवारा, रेखा के पास वित्त, जानें डिप्टी सीएम प्रवेश को क्या मिला?

Delhi ministers departments: दिल्ली में नई सरकार का गठन होते ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.;

Update: 2025-02-20 13:20 GMT

Delhi new cabinet: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता की शपथ ग्रहण के साथ ही महज 4 घंटे बाद ही सरकार की गठन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके साथ ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखा है. प्रवेश वर्मा को डिप्टी CM की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उनको शिक्षा, परिवहन और लोक निर्माण विभाग दिया भी दिया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है.

नई कैबिनेट में कपिल मिश्रा के साथ ही राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, बवाना से रविंद्र कुमार इंद्राज, जनकपुरी से आशीष सूद और विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह को भी जगह दी गई है. वहीं, ऐसी चर्चा है कि रोहिणी से चौथी बात जीत दर्ज करने वाले विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है.

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और उनके विभाग

1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) – गृह, वित्त, सेवा, सतर्कता, योजना

2. प्रवेश वर्मा (उपमुख्यमंत्री) – शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, परिवहन

3. मनजिंदर सिंह सिरसा – स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग

4. रवींद्र कुमार इंद्राज – समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रम

5. कपिल मिश्रा – जल, पर्यटन, संस्कृति

6. आशीष सूद – राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

7. पंकज कुमार सिंह – कानून, विधायी मामले, आवासॉ




 


बता दें कि शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के मुखयमंत्री पद की शपथ ली. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा कि मैं बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और विधानमंडल पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं. आपका समर्थन मेरी प्रेरणा है और मैं दिल्ली के विकास और सार्वजनिक सेवा के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगी.

Tags:    

Similar News