क्या दिल्ली वालों को होली पर मिलेगा फ्री वाला सिलेंडर?

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे,उनमें होली, दीवाली पर मुफ्त घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात भी कही गई थी। होली सामने है, लेकिन घोषणा का क्या हुआ?;

Update: 2025-03-11 06:56 GMT

होली दस्तक दे चुकी है, लेकिन दिल्लीवालों की नजर इस पर टिकी हुई है कि नवनिर्वाचित रेखा गुप्ता सरकार अपने चुनावी वायदे पर अमल करके फ्री घरेलू गैस सिलेंडर कब देने वाली है? या कहीं ऐसा तो नहीं कि इस घोषणा का हश्र भी महिला समृद्धि योजना जैसा हो जाएगा?

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के दौरान 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपये देने का फैसला किया था। हालांकि चुनावी वायदे के मुताबिक, उस दिन महिलाओं के खाते में वो पैसे आ जाने चाहिए थे।

लेकिन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कैबिनेट से इस योजना पर मंजूरी की मुहर लगा दी। तभी पता चला कि ये राशि केवल बीपीएल महिलाओं को मिलेगी।

हालांकि इस योजना में जरूरतमंद महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब आरंभ होगी, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं है।

महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपये डालने के अलावा बीजेपी के चुनावी वायदों में दो और अहम बातें थीं। नंबर एक, होली और दीपावली में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और अन्य दिनों में पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में लगभग 2.59 लाख उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। ऐसा बताया गया है कि निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का लाभ उन्हीं को मिलेगा। लेकिन अभी सरकारी तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

ये घोषणायें बीजेपी के संकल्प पत्र का हिस्सा हैं, जिन्हें महिला दिवस पर पूरा करने की बात कही गई थी। ये दांव चलकर बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में महिला मतदाताओं को सीधा टारगेट किया था। अब वो घड़ी आ गई है जब सरकार बनने के बाद वायदों पर अमल किया जाना है।

जिन दो प्रमुख त्योहारों पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही गई थी, उनमें से एक त्योहार सिर पर है। होली का माहौल बन चुका है। लेकिन सवाल अभी भी फिजाओं में ये तैर रहा है कि मुफ्त में घरेलू गैस सिलेंडर देने के वायदे का क्या हुआ? कहीं ऐसा तो नहीं कि यह घोषणा भी सरकारी औपचारिकताओं में उलझ जाएगी?

Tags:    

Similar News