महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा, दलील नहीं आई काम
बीड में सरपंच मर्डर केस में नाम आने के बाद मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा। मुंडे का नाता अजित पवार वाले एनसीपी से है।;
Dhananjay Munde News: महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बड़ा हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में मंत्री धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे। अब इस घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे मामला और गर्मा गया है।
इमरजेंसी बैठक के बाद इस्तीफा
वायरल तस्वीरों के बाद देवगिरी बंगले पर एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे मौजूद थे। बैठक के दौरान फडणवीस ने स्पष्ट रूप से धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने को कहा, जिसके कुछ देर बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
CID की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
हालांकि, धनंजय मुंडे ने शुरू से ही हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन उनके करीबी वाल्मीक कराड पर गंभीर आरोप लगे हैं।CID की चार्जशीट में वाल्मीक कराड को हत्या का मुख्य आरोपी बताया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, हत्या फिरौती के लिए की गई थी।
धनंजय देशमुख की भावनात्मक अपील
सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर कहा,"मैं इन तस्वीरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, मेरा सिर्फ एक अनुरोध है कि इन्हें हटा दिया जाए।"इस घटना के बाद मनोज जरांगे पाटिल धनंजय देशमुख से मिलने मसाजोग पहुंचे, जहां धनंजय देशमुख फूट-फूट कर रो पड़े और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
निर्मम हत्या से लोग दंग, एक आरोपी अब भी फरार
वायरल तस्वीरों को देखकर हर कोई स्तब्ध है।संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें बुरी तरह पीटा।पिटाई के दौरान आरोपी हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।हत्या का एक आरोपी अभी भी फरार है।इस जघन्य हत्या और उसके बाद हुए बवाल से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है।