बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक, 1-2 फेज में चुनाव कराने की मांग
राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव आयोग पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी बैठक करेगा. इस बात के आसान है कि अगले हफ़्ते बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा सकता है
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक राजधानी पटना हुई. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हुई जिसमें चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी शामिल रहे.
चुनाव आयोग की इस बैठक में 12 राजनीतिक दलें शामिल हुए. इन दलों में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लिननिस्ट लिबरेशन) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है.
राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव आयोग जिला अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी बैठक करेगा. इस बात के आसार है कि अगले हफ़्ते बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. राजनीतिक दल अपनी ओर से आयोग को सुझाव सौंपें हैं. बीजेपी ने बिहार में 1 से 2 चरणों में चुनाव कराने की मांग की है.
बैठक में शिरकत करने पहुंचे बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद कहा, हमने अनुरोध किया है कि मतदान 2 फेज में किया जाए क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाता और उम्मीदवारों का खर्च बढ़ता है और सभी संस्थाएं इससे बाधित भी होती हैं. मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. दिलीप जायसवाल ने कहा हमसे यह भी पूछा गया कि चुनाव कब होने चाहिए तो हमने कहा है कि वो चुनाव की घोषणा के 28 दिन के बाद ही चुनाव करा सकते हैं और चुनाव कराने में देर ना की जाए.
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से कहा है कि बिहार में SIR हुआ है और बिहार देश को यह राह दिखाएगा कि SIR कैसे किया जाता है. उन्होंने कहा, हमने आग्रह किया है कि बिहार में 1 फेज में चुनाव होना चाहिए. बिहार में कानून व्यवस्था अच्छी है. अगर महाराष्ट्र में एक फेज में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं"