गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अलकायदा से जुड़ी महिला समा परवीन पकड़ी गई

गुजरात ATS ने बेंगलुरु से अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन को गिरफ्तार किया. वह पाकिस्तान के संपर्क में थी और सोशल मीडिया से मॉड्यूल चला रही थी.;

Update: 2025-07-30 06:56 GMT

गुजरात एटीएस को अलकायदा टेरर मॉड्यूल मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने बेंगलुरु से शमा परवीन नामक महिला आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की मुख्य महिला सदस्य मानी जा रही है.

कौन है शमा परवीन?

30 साल की शमा परवीन मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है, लेकिन फिलहाल बेंगलुरु में रह रही थी.यह महिला आतंकी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थी और उसके अकाउंट्स एटीएस के रडार पर थे.अधिकारियों के मुताबिक, वह पाकिस्तान के लोगों के सीधे संपर्क में थी और एक ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चला रही थी.

गिरफ्तारी पर क्या बोले गुजरात के गृह राज्यमंत्री?

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा गुजरात पुलिस ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने में सफलता हासिल की है. गुजरात एटीएस को बधाई। पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था और अब महिला आतंकी भी पकड़ी गई है.

अलकायदा मॉड्यूल का कनेक्शन

गुजरात एटीएस ने इससे पहले अलकायदा से जुड़े एक खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था और चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था

दिल्ली से – मोहम्मद फैक मोहम्मद रिजवान

अहमदाबाद से – मोहम्मद फरदीन

मोडासा से – सेफुल्ला कुरैशी

नोएडा से – जिशान

ये सभी आम परिवारों से थे और रेस्तरां, दुकान या फर्नीचर शॉप में काम करते थे.

मॉड्यूल कैसे काम करता था?

इसका कोई स्पष्ट टारगेट या हमले की तारीख नहीं थी.इसका उद्देश्य युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ना और उन्हें उकसाना था.सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर भारत में शरिया लागू करने, लोकतंत्र खत्म करने और भड़काऊ संदेश फैलाने का काम किया जाता था.ये लोग इंस्टाग्राम पर 5 अकाउंट्स से जिहादी विचारधारा फैलाते और वीडियो अपलोड करते थे, जिनमें कहा जाता था कि “जिहाद के लिए बम नहीं, सिर्फ चाकू ही काफी है.

Tags:    

Similar News