यूपी के स्कूलों में वन्दे मातरम् का गायन होगा अनिवार्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एकता यात्रा के दौरान यह घोषणा की कि यूपी के स्कूलों में वन्दे मातरम् का गायन अनिवार्य किया जाएगा। जल्दी ही इसपर औपचारिक आदेश जारी होने की उम्मीद है।
Singing Vande Mataram will be compulsory in UP Schools :
यूपी के सभी स्कूलों में अब राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य किया जाएगा।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सोमवार को इसकी घोषणा की।योगी ने कहा कि यूपी में हर नागरिक के मन में अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत हो।गोरखपुर में एकता यात्रा के दौरान यूपी सीएम ने यह घोषणा की।
उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों के छात्र जल्दी ही राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम गाएँगे।यूपी सरकार ने इसको अनिवार्य करने का फ़ैसला किया है।ख़ुद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मंच से इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘’वन्दे मातरम् गीत के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए।वन्दे मातरम् गीत के गायन को उत्तर प्रदेश के हर विद्यालय में अनिवार्य करेंगे जिससे यूपी में हर नागरिक के मन में अपनी भारत माता, अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत हो।’’
वन्दे मातरम् को बदलने का कोई प्रयास सफल नहीं होगा-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकता यात्रा समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे थे।उन्होंने कहाकि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर स्कूल-कॉलेज में डिबेट और चर्चा-परिचर्चा होनी चाहिए।साथ ही वन्दे मातरम गीत के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए।यूपी सीएम ने कहा कि वन्दे मातरम् के 150 साल पूरे हो चुके हैं और इसको बदलने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् सिर्फ़ एक गीत नहीं यह देश की एकता और अखंडता को दिखाता है।वंदे मातरम् के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर देश भर की तरह ही उत्तर प्रदेश भी कई आयोजन किए जा रहे हैं।कई राज्यों में इसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया हुई है।इससे पहले यूपी सीएम के गोरखपुर एकता यात्रा में पहुंचते ही लोगों ने वन्दे मातरम् का उद्घोष किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कुछ लोग देश की अखंडता को कमजोर करना चाहते हैं।हमें उनकी पहचान कर उनका मुकाबला करना होगा ताकि भविष्य में कोई जिन्ना न पैदा हो।’
महाराष्ट्र की एनडीए सरकार ने वन्दे मातरम के डेढ़ सौ साल पूरे होने के उतसव में सरकारी आयोजनों में वन्दे मातरम् गाने का आदेश जारी किया है।वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने धार्मिक मान्यता का हवाला देते हुए इसे गाने से इनकार कर दिया।यूपी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी यह बयान दिया था कि यह उनके मज़हब के ख़िलाफ़ है।अब मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी स्कूलों में इसके गायन को अनिवार्य करने की घोषणा की है जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है।‘आनंद मठ’ के लेखक बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना की थी।बाद में यह गीत अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों का हथियार बन गया।इस समय वन्दे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।