400 करोड़ की तबाही! हिमाचल में बारिश बनी मुसीबत, मंडी सबसे अधिक प्रभावित
हिमाचल में मूसलधार बारिश से अब तक 37 की मौत और 400 करोड़ का नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से सबसे अधिक प्रभावित मंडी जिला है।;
Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं। राज्य भर में सड़कों का संपर्क टूट गया है, जल और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, अब तक 400 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।
सबसे अधिक प्रभावित जिला मंडी
राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला मंडी है, खासकर थुनाग सबडिवीजन, जहां सड़कें पूरी तरह बंद हैं और जल व विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। मंडी जिले से 40 लोगों के लापता होने की खबर है। प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना द्वारा राहत सामग्री की एयर ड्रॉपिंग की जा रही है और अस्थायी राहत शिविरों की स्थापना की गई है।
राहत, बचाव पर ज़ोर
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया कि अब तक हमारे सिस्टम में 400 करोड़ से अधिक का नुकसान दर्ज हुआ है, लेकिन वास्तविक क्षति इससे कहीं अधिक हो सकती है। हमारी प्राथमिकता अभी राहत, बचाव और पुनर्स्थापना पर है। राणा ने बताया कि मंडी जिले का एक पूरा गांव तबाह हो गया है और जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD) और बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी बहाली कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
जलवायु परिवर्तन का असर
डीसी राणा ने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग को इस आपदा का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर भी जलवायु परिवर्तन का गहरा असर पड़ा है।राज्य भर में 700 से अधिक पेयजल योजनाएं प्रभावित, 250 से अधिक सड़कें बंद और 500 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं।
शिमला भी प्रभावित, स्कूलों में पानी घुसा
राजधानी शिमला में भी हालात चिंताजनक हैं। स्कूलों में पानी घुस चुका है और शिक्षक बच्चों से कह रहे हैं कि घरों में ही रहना सुरक्षित रहेगा।राज्य में SDRF, NDRF, पुलिस, स्थानीय प्रशासन और होम गार्ड्स के समन्वय से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 7 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।