कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में हिंदू संगठनों की रैली, वक्फ बोर्ड ख़त्म करने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने और राज्य में प्रवासियों के पहचान दस्तावेजों की पुष्टि करने की मांग की.;
Protests in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद धार्मिक आधार पर राजनितिक गरमाती नज़र आ रही है. शिमला में मस्जिद को लेकर शुरू हुआ विवाद के बाद अब वक्फ बोर्ड के विरोध पर जा पहुंचा है. इस क्रम में शनिवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर समेत चार जिलों में देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने तथा राज्य में आने वाले प्रवासियों के पहचान दस्तावेजों का सत्यापन करने की मांग की.
ये विरोध प्रदर्शन सिर्फ हमीरपुर में ही नहीं बल्कि मंडी, चंबा, शिमला और सिरमौर के नाहन में किया गया. हिंदू सगंठनों ने रैलियां निकालते हुए जागरुकता का संदेश दिया. इस दौरान प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. शिमला में डीसी दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया गया है.