सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर ब्लैकमेलिंग! हिमानी नरवाल केस में खुलासा
हरियाणा की हिमानी नरवाल केस में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है। शुरुआती पूछताछ के हिसाब से ब्लैकमेलिंग की वजह से हिमानी की हत्या की गई थी।;
सोशल मीडिया दोस्ती से हत्या तक की कहानी
हरियाणा के बहादुरगढ़ के सचिन (30) और कांग्रेस नेता हिमानी की दोस्ती एक साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हिमानी, सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर सचिन ने उसकी हत्या कर दी।
चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या
सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। 1 मार्च की सुबह हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में हिमानी का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने बैग देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने बैग खोला, तो उसमें एक सूटकेस मिला, जिसमें शव रखा था। जांच में पता चला कि आरोपी बस में बैग लेकर आया था और उसे बस स्टैंड पर छोड़ दिया था।
आरोपी सचिन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला शाखा और हरियाणा पुलिस की सांपला टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बहादुरगढ़ निवासी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। सचिन मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। फिलहाल, सांपला पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। यह हिमानी हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी है।
हत्या की वजह पर पुलिस जांच जारी
हरियाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन और हिमानी एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे। सचिन अक्सर हिमानी के घर जाता था और वहां रुकता भी था। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह जानने के लिए आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।