गोरखपुर नीट छात्र हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का इनामी था ज़ुबैर

गोरखपुर में नीट की तैयारी करने वाले छात्र की हत्या करने वाले पशु तस्कर को पुलिस ने रामपुर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पेशेवर अपराधी ज़ुबैर कई मामलों में वांछित था।

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-09-27 04:14 GMT

गोरखपुर में नीट छात्र हत्या का मुख्य आरोपी 1 लाख का इनामी ज़ुबैर का रामपुर में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पशु तस्कर और पेशेवर अपराधी ज़ुबैर उर्फ़ कालिया का नेटवर्क कई जगह फैला था। जुबैर गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में हुए 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। नीट छात्र दीपक ने पशु तस्करी का विरोध किया था। उसके बाद जुबैर और उसके साथियों ने दीपक गुप्ता का अपहरण कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कई मामलों में वांछित ज़ुबैर उर्फ कालिया पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार देर रात यूपी -STF ने पशु तस्करी करने वाले ज़ुबैर का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में ज़ुबैर छिपा हुआ है। पुलिस ने निर्धारित इलाके की घेराबंदी की तो ज़ुबैर ने ख़ुद फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलायीं तो ज़ुबैर घायल हो गया। उसे अस्तपाल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज़ुबैर के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज़ुबैर पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़ा था और गोरखपुर में 15 सितंबर को भी वो इसी सिलसिले में पहुँचा था। पर नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता ने उसका विरोध किया। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ दीपक का अपहरण कर लिया था। फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। छात्र हत्या के बाद से ज़ुबैर फरार चल रहा था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इसके साथ ही यूपी पुलिस ने एनकाउंटर का आंकड़ा भी जारी किया है। 20 मार्च  2017 से अब तक 249  अपराधियों का एनकाउंटर किया गया है।

Tags:    

Similar News