प्रशांत किशोर ने राजनीति से सन्यास लेने का बढ़ा दिया डेडलाइन, बिहार के मतदाताओं से मांग रहे माफी
प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार वासियों से मैं कहना चाहता हूं कि आपके सपनों पर खरा नहीं उतरा और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. उन्होंने एलान किया कि इस हार का प्रायश्चित करने के लिए 20 नवंबर को भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन के लिए उपवास पर बैठेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 दिनों बाद जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर पटना में मीडिया से मुखातिब हुए. जनसुराज को मिली शर्मनाक हार के बाद प्रशांत किशोर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, कुछ गलती हमारी रही होगी. उन्होंने कहा, सामुहिक तौर पर हम हारे हैं और इस हार को लेकर आत्मचिंतन करेंगे.
20 नवंबर को उपवास पर प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार वासियों से मैं कहना चाहता हूं कि आपके सपनों पर खरा नहीं उतरा और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. उन्होंने एलान किया कि इस हार का प्रायश्चित करने के लिए 20 नवंबर को भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन के लिए उपवास पर बैठेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा, चुनाव में हमें हार मिली है. हमसे गलती हुई होगी लेकिन हमने कोई गुनाह नहीं किया है और चुनाव में हार कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने कहा, अगर कोई ये सोचता है कि वे इस हार के बाद बिहार छोड़ देंगे तो वो भम्र में है. उन्होंने कहा, जितनी मेहनत उन्होंने पिछले तीन सालों में किया है उससे ज्यादा मेहनत आगे और करेंगे.
प्रशांत किशोर बोले 6 महीने बाद लेंगे सन्यास
प्रशांत किशोर कहा, बिहार में चुनाव जीतने के लिए पहली बार 40,000 करोड़ रुपये सरकारी पैसे के खर्च करने का एलान किया गया. उन्होंने कहा, चुनाव में 1.5 करोड़ महिलाओं को 10,000 रुपये दिए गए हैं जैसा कि नीतीश कुमार ने वादा किया कि 6 महीने में 2 लाख रुपये और दिए जायेंगे अब समय आ गया है कि वे उस वादे को पूरा करें. उन्होंने कहा, अगर 6 महीने में 2 लाख रुपये दिए जाते हैं तो मैं राजनीति से सन्यास से लूंगा. क्योंकि इससे बिहार में बेरोजगारी की समस्या खत्म हो जाएगी. लेकिन अगर ये पैसे नहीं दिए मैं बिहार के लोगों की आवाज को उठाऊंगा और ये मान लूंगा कि चुनाव जीतने के लिए 10000 रुपये बांटे गए और वोट खऱीदने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए. उन्होंने कहा, बिहार में पूरा सरकारी अमला ये बताने में जुटा रहा कि चुनाव के बाद 2 लाख रुपये और मिलेंगे.
नीतीश कुमार को चेताया ना हो कोई दागी मंत्री
प्रशांत किशोर ने एक हेल्फलाइन नंबर 9121691216 जारी किया है और लोगों से अपील किया है कि जिन परिवारों को 2 लाख रुपये नहीं मिले वो जनसुराज और प्रशांत किशोर से संपर्क कर सकते हैं. प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके मंत्रिमंडल में कोई दागी मंत्री ना हो. उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विपक्ष से कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए.