कर्नाटक: भारत के गलत नक्शे पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने कहा- 'चीन के लिए खुली मोहब्बत की दुकान'
Karnataka: भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि 'रागा' की मोहब्बत की दुकान हमेशा चीन के लिए खुली रहती है!;
political controversy over India map: कर्नाटक के बेलगावी में 1924 के कांग्रेस अधिवेशन की शताब्दी मनाने के लिए कांग्रेस (Congress) द्वारा लगाए गए भारत के नक्शे (map of India) को लेकर सियासी विवाद शुरू हो गया है. विपक्षी दलों का कहना है कि भारत के नक्शे (map of India) को गलत तरह से पेश किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) ने इस अवसर पर पूरे जिले में पोस्टर लगाए हैं. वहीं, बीजेपी और उसके एनडीए सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) ने दावा किया है कि इन पोस्टरों पर दिखाए गए भारत के मानचित्र (map of India) में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित क्षेत्र और चीन के कब्जे वाले अक्साई चिन को शामिल नहीं किया गया है, जो जम्मू-कश्मीर के अभिन्न अंग हैं.
राजनीति का आरोप
भाजपा (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि 'रागा' की मोहब्बत की दुकान हमेशा चीन के लिए खुली रहती है! वे देश को तोड़ देंगे. उन्होंने एक बार ऐसा किया है. वे फिर से ऐसा करेंगे. भाजपा (BJP) की कर्नाटक इकाई ने भारतीय मानचित्र के "गलत चित्रण" को अपने "वोट बैंक" को खुश करने का तरीका बताया. @INCKarnataka ने बेलगावी में अपने कार्यक्रम में एक विकृत मानचित्र (map of India) प्रदर्शित करके भारत की संप्रभुता के लिए घोर अनादर दिखाया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. यह सब सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किया गया. यह शर्मनाक है!
वहीं, विजयपुरा के भाजपा (BJP) विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पुलिस से आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. एक्स पर पोस्ट में यतनाल ने कहा कि भारत के गलत नक्शे का प्रकाशन न केवल भू-स्थानिक सूचना मानकों का उल्लंघन है, बल्कि कानून का भी उल्लंघन है. उनके अनुसार, आईपीसी की धारा 74 के तहत भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित करना स्पष्ट अपराध है. यह राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा, "मैं @SPBelagavi से अपील करता हूं कि वे आयोजकों के खिलाफ भारत के नक्शे (map of India) को गलत तरीके से दर्शाने के लिए तुरंत मामला दर्ज करें.
वहीं, एक्स पर एक पोस्ट में जेडी(एस) ने कहा कि इटैलियन कांग्रेस ने बेलगाम में 'गांधी भारत' नाम से बनाए गए भारत के नक्शे से कश्मीर के क्षेत्र को हटा दिया है. भारत के नक्शे (map of India) को विकृत करना और उसमें बदलाव करना देशद्रोह जैसा गंभीर आपराधिक कृत्य है.
वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार ने सफाई देते हुए कहा कि अगर कोई गलती हुई तो पोस्टर हटा दिए जाएंगे. कुछ नेताओं ने कुछ गलती की होगी, हम सब कुछ हटा रहे हैं. दही में छोटा पत्थर निकालने की कोशिश मत करो. हमने उन दिनों की भारतीय परंपरा और मूल्यों के अनुसार काम किया है. भाजपा (BJP) हम पर हमला करने के लिए है, वे इसे पचा नहीं सकते. ईर्ष्या के लिए कोई दवा नहीं है. उन्हें जो करना है करने दो.