बडगाम में आतंकी हमला, 2 प्रवासी मजदूरों को लगी गोली

दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि आतंकियों की तलाश की जा रही है.;

Update: 2024-11-01 15:43 GMT

Terrorist Attack In Budgam : जम्मू कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकी हमले में दो प्रवासी मजदूरों को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है. बता दें कि पिछले 15 दिनों में जम्मू कश्मीर में प्रवासियों पर आतंकी हमले का ये चौथा मामला है.


उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों मजूदर
अभी तक की जानकारी के अनुसार आतंकियों की गोली से घायल हुए दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं. जिस समय ये हमला हुआ वो काम कर रहे थे. मजदूरों की पहचान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले उसमान मलिक (20) और सूफियान (25) के तौर पर हुई है. उसमान के हाथ में गोली लगी है और सूफियान को पैर में गोली लगी है.

आतंकियों की तलाश में शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन
पुलिस के अनुसार इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस और आर्मी ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर दी गयी है. 

20 अक्टूबर को आतंकियों ने 7 लोगों की हत्या की थी
कश्मीर घाटी में प्रदेश की नयी सरकार के गठन के बाद आतंकी हमलों की घटनाये बढ़ गयी हैं. 20 अक्टूबर को गान्दरबल में आतंकियों ने हमला करते हुए 7 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें से 2 बिहार के रहने वाले थे और कश्मीर में मजदूरी करते थे. 
इसके अलावा भी कश्मीर में अलग अलग जगहों पर कम से कम 4 आतंकी हमले हुए हैं. वहीँ 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक को गोली मार दी थी.

बाहर के लोगों में दहशत पैदा करना है मकसद 
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों ने अपनी पुरानी मोडस ओपेरेंडी पर काम के तहत काम करना शुरू कर दिया है. मकसद कश्मीर से बाहर के लोगों के मन में दहशत पैदा करना ताकि वो कश्मीर में न आयें. इसी वजह से प्रवासी मजदूरों को टारगेट किया जा रहा है या फिर गैर कश्मीरियों पर हमला किया जा रहा है.  



Tags:    

Similar News