बीआरएस में सियासी भूचाल, केसीआर ने बेटी के कविता को किया निलंबित

बीआरएस प्रमुख केसीआर ने अपनी बेटी कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। कविता के निलंबन को हरीश राव से विवाद और कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Update: 2025-09-02 09:49 GMT
Click the Play button to listen to article

तेलंगाना की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी बेटी और एमएलसी के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

हरीश राव पर लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में अमेरिका से लौटने के बाद कविता ने अपने चचेरे भाई और पूर्व मंत्री हरीश राव पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिता केसीआर के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच, हरीश राव और मौजूदा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मिलीभगत का नतीजा है। आरोपों के बाद पार्टी में विवाद गहराया और केसीआर ने अपनी बेटी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जुड़ी जांच

गौरतलब है कि सीबीआई को हाल ही में कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच सौंपी गई है। यह प्रोजेक्ट केसीआर के मुख्यमंत्री रहते हुए ही बना था और अब इस पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।

भाई-बहन की खींचतान

बीआरएस में लंबे समय से भाई-बहन की सियासी जंग चल रही थी। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और केसीआर के बेटे केटीआर और बहन कविता के बीच उत्तराधिकार को लेकर मतभेद जगजाहिर थे। कविता ने पहले भी केटीआर पर आरोप लगाया था कि वह पिता केसीआर को गलत जानकारी देकर पार्टी का बीजेपी में विलय कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि "मेरे पिता भगवान हैं, लेकिन वे शैतानों से घिरे हुए हैं।" हाल ही में भी उन्होंने केटीआर समर्थक नेताओं को निशाने पर लिया था, जबकि केसीआर को पार्टी का सर्वोच्च नेता बताया था।

Tags:    

Similar News