जहां कुणाल कामरा ने बनाया वीडियो, उस स्टूडियो पर चला हथौड़ा
मुंबई के खार इलाके में स्थित जिस स्टूडियो में कल रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी, वहां आज बीएमसी की टीम तोड़फोड़ करने पहुंच गई।;
BMC ने मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल स्थित 'द हैबिटेट' स्टूडियो में हथौड़ा चला दिया है। यही वो स्टूडियो है जहां स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मज़ाक उड़ाते हुए एक वीडियो शूट किया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
BMC की टीम हथौड़े लेकर स्टूडियो के परिसर में पहुंची और अंदर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार को रात को यहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी खासा हंगामा मचाया था और जमकर तोड़फोड़ की थी।
इस स्टूडियो पर एक्शन लेने के लिए आज BMC के कर्मचारी हथौड़े लेकर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। BMC ने इस स्टूडियो के निर्माण में नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया है।
वैसे अभी ये साफ नहीं है कि किस नियम के उल्लंघन के कारण स्टूडियो को तोड़ा गया। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों हवाले से कहा गया है कि वो स्टूडियो दो होटलों के बीच अतिक्रमित क्षेत्र में स्थित था।
BMC को फिलहाल सरकार द्वारा नियुक्त एक IAS अधिकारी चला रहा है, क्योंकि इसके चुनाव लंबे समय से नहीं हुए हैं और इस पर सरकार का ही नियंत्रण है।
इससे पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद ‘हैबिटेट स्टूडियो' ने सोमवार को घोषणा की कि उसने परिसर को बंद करने का फैसला किया है।
मुंबई पुलिस ने सोमवार को शिवसेना नेता राहुल कनाल और 11 अन्य को मुंबई के उस होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादास्पद वाली टिप्पणी की थी।
कुणाल ने क्या किया?
खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी परफॉर्मेंस दी थी। इस ऋदौरान कामरा ने भले ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया था।
कुणाल कामरा ने उन पर एक ‘पैरोडी' भी गाई थी। कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 में शिंदे के विद्रोह को बयां करने के लिए फिल्म ‘दिल तो पागल है' के एक हिंदी गीत के पैरोडी वर्जन का इस्तेमाल किया था।
कामरा पर क्या बोले सीएम फडणवीस?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी गलत है। इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक गीत के माध्यम से अपमानित करने की कोशिश की है, यह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।