देवेंद्र फणनवीस मंत्रिमंडल आज लेगी शपथ, जानें- किसे मिल सकता है मौका
Maharashtra Cabinet: आज शाम चार बजे नागपुर में देवेंद्र फणनवीस सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। 5 दिसंबर को मुंबई में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी।;
Maharashtra Cabinet Oath Ceremony: पांच दिसंबर को देवेंद्र फणनवीस ने अपने दोनों नायबों एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ मुंबई में शपथ ली। इन तीनों के साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली थी। तरह तरह के सवाल उठ रहे थे कि मंत्रियों के नामों और विभागों पर सहमति नहीं है। हालांकि देवेंद्र फणनवीस Devendra Fadnavis) ने 6 दिसंबर को कहा था कि किसी तरह की दुविधा नहीं है। नागपुर में विधानसभा सत्र से पहले ही मंत्रिमंडल के सदस्य आपके सामने होंगे। आज 15 दिसंबर को शाम चार बजे देवेंद्र मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। अब एक एक कर संभावित मंत्रियों को कॉल जाने शुरू हो चुके हैं। यहां पर हम कुछ चेहरों के नाम बताएंगे जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कुल 35 मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट के साथ साथ एनसीपी अजित पवार का गुट भी शामिल है। बीजेपी की तरफ से नीतेश राणे, पंकजा मुंडे. गिरीश महाजन, आशीष शेलार को कॉल गई है।
इन लोगों के पास आया फोन
- नीतेश राणे
- आशीष शेलार
- शिवेंद्र राजे
- जय कुमार रावल
- पंकजा मुंडे
- देवेंद्र भुयार
शिवसेना शिंदे (Eknath Shinde) के कोटे से संजय राठौड़, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, दादा भुसे को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही संजय शिरसाट, योगेश कदम, प्रताप सरनाइक को भी मौका मिल सकता है।एनसीपी ( NCP Ajit Pawar) के कोटे से अदिति तटकरे, बाबा साहेब पाटिल, हसन मुश्रिफ को मौका मिल सकता है।