रमी खेलने वाले महाराष्ट्र के मंत्री पर ऐक्शन, कृषि से हटा खेल की जिम्मेदारी
महाराष्ट्र में देर रात हुए फेरबदल में माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी ली गई. अब डॉटकरे भारने नए कृषि मंत्री होंगे, कोकाटे को खेल मंत्रालय मिला है।;
महाराष्ट्र में देर रात हुए कैबिनेट फेरबदल के तहत राज्य के मंत्री और एनसीपी विधायक माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर खेल और युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि मौजूदा खेल मंत्री डॉटकरे भारने अब नए कृषि मंत्री होंगे. इसके अलावा, कोकाटे को अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.
दोनों मंत्री अजित पवार गुट से
कोकाटे और भारने, दोनों ही अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के विधायक हैं.भारने पुणे जिले की इंदापुर सीट से विधायक हैं.कोकाटे नासिक जिले की सिन्नर सीट से विधायक हैं.
विवादों के साये में कोकाटे
कोकाटे हाल ही में विवादों में घिर गए थे, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे विधान परिषद के मानसून सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रम्मी गेम खेलते नजर आए. यह वीडियो एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार और जीतेन्द्र आव्हाड ने शेयर किया था.
इससे पहले, कुछ महीने पहले कोकाटे ने किसानों की तुलना भिखारियों से करने वाले बयान के चलते भी विवाद खड़ा कर दिया था.
पहले भी हुआ था बड़ा इस्तीफा
इस साल की शुरुआत में, एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था, जब उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम संतोष देशमुख हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था.