MUDA Scam : सिद्धारमैया को फिर तलब कर सकती है लोकायुक्त पुलिस
बुधवार को, सिद्धारमैया जारी किए गए समन के जवाब में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री से लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी जे उदेश के नेतृत्व में एक टीम ने पूछताछ की।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-07 12:48 GMT
MUDA Scam : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से MUDA साइट आवंटन मामले में फिर से पूछताछ की जा सकती है. लोकायुक्त पुलिस उन्हें इस सन्दर्भ में फिर से तलब कर सकती है. इस बात की आशंका उनके कानूनी सलाहकार एएस पोन्नन्ना ने गुरुवार (7 नवंबर) को जताई है. लोकायुक्त पुलिस मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) स्थल आवंटन मामले की जांच कर रही है. इसी मामले में लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बुधवार को पूछताछ भी की है. पूछताछ के लिए लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री को बाकायदा समन जारी करके तलब किया था.
सिद्धारमैया लोकायुक्त पुलिस के सामने हुए पेश
समन करने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बुधवार को मैसूर में लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए और लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टीजे उदेश के नेतृत्व में एक टीम ने उनसे लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की.
सीएम ने खुद कहा की जरुरत पड़ने पर वो दोबारा से पूछताछ के लिए तैयार हैं
कांग्रेस विधायक पोन्नन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री से बुधवार को जो भी सवाल किये गए थे, उन्होंने सबके जवाब दिए. इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने सब कुछ जांच अधिकारी के विवेक पर छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कुछ बाकी है या आगे की जांच के दौरान जांचकर्ताओं को कोई और जानकारी मिलती है और अगर उन्हें लगता है कि मेरे ( मुख्यमंत्री ) बयान दर्ज करना चाहते हैं, तो वे बुला सकते हैं." कांग्रेस विधायक पोन्नन्ना ने कहा कि "पुरानी दंड प्रक्रिया (सीआरपीसी) 41 ए के अनुसार उन्होंने (जांचकर्ताओं ने) नोटिस दिया है और उन्होंने (सीएम की) उपस्थिति दर्ज की है, तथा कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो वे दोबारा बुलाएंगे. यह एक सामान्य जांच प्रक्रिया है...जांच के दौरान, जांच अधिकारी आरोपी या गवाहों को जितनी बार चाहें बुला सकते हैं."
आरोपी नम्बर एक हैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में सिद्धारमैया को आरोपी नंबर एक के तौर पर नामित किया गया है. उन पर MUDA द्वारा अपनी पत्नी पार्वती बीएम को 14 साइटों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप है. उन्होंने 25 अक्टूबर को उनकी पत्नी से पूछताछ की थी, जिन्हें आरोपी नंबर 2 बनाया गया है. सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू (जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) तथा अन्य का नाम मैसूर स्थित लोकायुक्त पुलिस प्रतिष्ठान द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर में दर्ज किया गया है. स्वामी और देवराजू पहले ही लोकायुक्त पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करा चुके हैं.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)