जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लश्कर के दो आतंकी मारे गए, हथियार बरामद

भारतीय सेना ने पुंछ में LoC पार कर घुसपैठ कर रहे दो लश्कर आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन शिवशक्ति में तीन हथियार बरामद, फिलहाल ऑपरेशन जारी.;

Update: 2025-07-30 06:57 GMT

भारतीय सेना ने ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार सुबह (30 जुलाई) एक बड़ी सफलता हासिल की. सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया.

कैसे हुआ ऑपरेशन?

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा भारतीय सेना ने LoC पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. तेज़ कार्रवाई और सटीक फायरिंग से दुश्मन की नापाक साजिश नाकाम कर दी गई. तीन हथियार बरामद किए गए हैं. हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले समन्वित इनपुट्स के कारण ऑपरेशन सफल रहा. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.”

किस आतंकी संगठन से जुड़े थे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े थे.

हालिया आतंकी घटनाओं से जुड़ाव

यह मुठभेड़ हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद हुई है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी.भारतीय सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. इस ऑपरेशन के सफल होने से घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है.

Tags:    

Similar News