खेमका हत्याकांड से उबाल, राहुल बोले- भारत का क्राइम कैपिटल बना बिहार

पटना में बीजेपी नेता गोपाल खेमका मर्डर केस में कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने पटना को क्राइम कैपिटल की संज्ञा दी है।;

Update: 2025-07-06 05:59 GMT
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा।

चुनावी राज्य बिहार एक बार फिर अपराध की भट्टी में झुलसता नज़र आ रहा है। राजधानी पटना के प्रमुख व्यवसायी और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या से राज्यभर में सनसनी फैल गई है। यह वारदात 4 जुलाई की रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित उनके घर के बाहर हुई।

गोपाल खेमका पर हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस जघन्य हत्याकांड के बाद न केवल व्यापारिक जगत में शोक की लहर है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी उबाल है।

विपक्ष ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना

घटना के तुरंत बाद विपक्षी दलों ने बिहार की बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को 'भारत की क्राइम कैपिटल' बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम है।"

उन्होंने आगे कहा, बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। अब वक्त है एक नए बिहार का — जहां डर नहीं, तरक्की हो।"

परिवार पहले भी झेल चुका है त्रासदी

खास बात यह है कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी 6 साल पहले इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी जांच कई सवालों के घेरे में रही थी। अब पिता की हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के कटघरे में ला खड़ा किया है।

एसआईटी गठित, जांच तेज

बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या के मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। एसपी सिटी सेंट्रल की अगुवाई में टीम जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News