दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन
दिल्ली-NCR में रविवार को एयर पॉल्यूशन के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे डाला. ये तब हुआ जब पुलिस उन्हें हटा रही थी.
Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर रविवार को इंडिया गेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से क्षेत्र में एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए ठोस पॉलिसी लागू करने की मांग की। प्रदर्शकारियों को हटाने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई और इसी झड़प में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल भी किया। ये दावा खुद नयी दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महाला ने किया है। हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर गुस्सा दिखाई दिया; इससे पहले 9 नवंबर को भी इसी जगह प्रदर्शन हुआ था।
#WATCH | Delhi | New Delhi DCP Devesh Kumar Mahla says, "...For the first time, we encountered the use of chilli spray against police personnel. A few of our officers were sprayed in the eyes and are currently receiving treatment at RML Hospital. Legal action is being taken in… https://t.co/fNMeaffsFb pic.twitter.com/M97aUbWNJV
— ANI (@ANI) November 23, 2025