दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन

दिल्ली-NCR में रविवार को एयर पॉल्यूशन के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे डाला. ये तब हुआ जब पुलिस उन्हें हटा रही थी.

Update: 2025-11-23 18:12 GMT

Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर रविवार को इंडिया गेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से क्षेत्र में एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए ठोस पॉलिसी लागू करने की मांग की। प्रदर्शकारियों को हटाने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई और इसी झड़प में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल भी किया। ये दावा खुद नयी दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महाला ने किया है। हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर गुस्सा दिखाई दिया; इससे पहले 9 नवंबर को भी इसी जगह प्रदर्शन हुआ था।


घना स्मॉग, बवाना में गंभीर AQI

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली में घना स्मॉग छाया रहा। सुबह 7 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 381 था, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। दिल्ली और NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-IV लागू किया गया है।
बवाना में सुबह 7 बजे सबसे अधिक AQI 435 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है। इसके विपरीत, NSIT द्वारका में सबसे कम AQI 313 दर्ज किया गया।

अन्य इलाकों का AQI:

आनंद विहार: 429 (‘बहुत खराब’)

चांदनी चौक: 390

आरके पुरम: 397

ITO: 384

पंजाबी बाग: 411

पटपड़गंज: 401

पूसा: 360

द्वारका सेक्टर-8: 386

AQI कैटेगरी: 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’, 401-500 ‘गंभीर’।

CAQM ने GRAP में बदलाव किया

शनिवार को कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने NCR और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव किया। इसके तहत GRAP स्टेज IV (‘गंभीर’ AQI) के लिए लागू उपाय अब GRAP स्टेज III के अनुरूप किए जाएंगे।


पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

नई दिल्ली के DCP देवेश कुमार महला ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाते समय कुछ जगह तनातनी हुई। उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी C-हेक्सागन के अंदर जमा हो गए और बैरिकेड तोड़ते हुए सड़क पर आ गए। हमने उन्हें हटने की रिक्वेस्ट की, क्योंकि पीछे कई एम्बुलेंस और मेडिकल कर्मचारी इंतज़ार कर रहे थे। हटाने के दौरान कई प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई। हमारे कुछ अधिकारी घायल हुए और कुछ को RML हॉस्पिटल में इलाज की आवश्यकता पड़ी। पहली बार, हमने देखा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Tags:    

Similar News