क्यों आरक्षित सीट सकरा से शुरू हो रही बिहार चुनाव में राहुल-तेजस्वी की रैली?

दरभंगा - मुजफ्फरपुर को मिलाकर कुल 21 विधानसभा की सीटें हैं जिसमें 10 दरभंगा जिले में तो 11 मुजफ्फरपुर में शामिल है और 2020 में महागठबंधन को केवल 5 सीट पर ही जीत हासिल हुई थी.

Update: 2025-10-28 15:38 GMT
राहुल-तेजस्वी साथ में
Click the Play button to listen to article

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान होने के 23 दिनों, कांग्रेस वर्किंग कमिटी की पटना में 24 सितंबर को हुई बैठक के 36 दिनों के बाद पहली बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और नेता कांग्रेस राहुल गांधी का बुधवार 29 अक्तूबर 2025 को बिहार आगमन हो रहा है. राहुल गांधी 29 अक्तूबर को महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रैली को संबोधित करेंगे.

राहुल-तेजस्वी की पहली रैली

राहुल गांधी के चुनावी मैदान में देरी से उतरने को लेकर विपक्ष बड़ा मुद्दा भी बनाता रहा है और इसे कांग्रेस - आरजेडी के बीच मतभेद की वजह करार देता रहा है. लेकिन बिहार में पहले फेज में 6 नवंबर को हो रहे मतदान से 8 दिन पहले जब वोटर अधिकार यात्रा के बाद पहली बार राहुल-तेजस्वी की एक साथ रैली हो रही है तो ये सवाल भी उठ रहा है कि राहुल-तेजस्वी की पहली रैली के लिए मुजफ्फरपुर और दरभंगा को क्यों चुना गया है?

दरभंगा - मुजफ्फरपुर में 21 सीटें

दरअसल दरभंगा - मुजफ्फरपुर को मिलाकर कुल 21 विधानसभा की सीटें हैं जिसमें 10 दरभंगा जिले में तो 11 मुजफ्फरपुर में. 2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा के 10 सीटों में से महागठबंधन को केवल सीट पर जीत हासिल हुई थी जो कि आरजेडी के खाते में गई थी. मुजफ्फरपुर के 11 सीटों में से 7 एनडीए के पास तो 4 सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई थी जिसमें 3 सीटों पर आरजेडी और 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. यानी 2020 के चुनाव में 21 सीटों में केवल 5 सीटें ही महागठबंधन के खाते में आई. लेकिन 2025 में अगर महागठबंधन को सत्ता पर काबिज होना है तो इन दरभंगा - मुजफ्फरपुर के विधानसभा सीटों पर अपनी जीत के स्ट्राइक रेट को सुधारना होगा.

आरक्षित सीट से चुनाव प्रचार की शुरूआत

मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जहां राहुल-तेजस्वी की पहली सभा होने जा रही है वो एक आरक्षित सीट है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नजर दलित वोटबैंक पर है. और यही कारण है कि राहुल गांधी की पहली सभा के लिए सकरा आरक्षित सीट को चुना गया है. साथ ही राहुल-तेजस्वी की एक साथ रैली की एक साथ रैली के जरिए एकजुटता के संदेश देने की भी कोशिश होगी. राहुल-तेजस्वी के साझा रैली से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा का संचार होगा.

महागठबंधन का घोषणापत्र जारी

बहरहाल राहुल तेजस्वी के साथ मंच तब साझा करने जा रहे हैं जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जा चुका है तो 28 अक्टूबर को महागठबंधन का घोषणापत्र भी जारी किया जा चुका है जिसमें कांग्रेस ने अपने घोषणाओं को भी इस मैनिफेस्टो में शामिल कराया है. हालांकि इस घोषणापत्र के जारी करने के दौरान कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं था जिसे लेकर बीजेपी सवाल भी खड़ी कर रही है. 

Tags:    

Similar News