"वोट चोरी के ‘एटम बम’ के बाद आएगा ‘हाइड्रोजन बम’, राहुल बोले-'लोगों को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे मोदी'
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वो अब लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर बेहद आक्रमक अंदाज में नजर आए। पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ के रूप में एटम बम के बाद, हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने देश के सामने ‘वोट चोरी’ का सबूत पेश किया, वोट चोरी का मतलब है लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी। उन्होंने कहा कि जब हम वोट चोरी का हाइड्रोजन बम लाएंगे तो पीएम मोदी लोगों को अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
उन्होंने यह भी कि जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वो अब लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “वोट चोरी” का मतलब अधिकार, आरक्षण, रोज़गार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी है। राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशन कार्ड और जमीन छीन ली जाएगी।
खड़गे बोले- बिहार में “डबल इंजन सरकार” जाने वाली है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद “डबल इंजन सरकार” नहीं होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी जो गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी। उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित सभा में जनता का आह्वान किया कि वह इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सत्ता से बाहर करे।
खड़गे ने कहा कि यात्रा में बाधा डालने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने यात्रा पूरी की। उन्होंने कथित वोट चोरी का जिक्र किया और जनता का आह्वान किया, “बिहार के लोग सतर्क रहें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आपको डुबा देंगे।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “डबल इंजन की सरकार अब बिहार में नहीं होगी। जो नई सरकार आएगी वह गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी।”