मध्य प्रदेश में अख़बार पर मिड डे मील परोसने के मामले में राहुल गांधी ने पीएम, सीएम को घेरा- कहा बीजेपी सरकार ने बच्चों की थाली तक चुरा ली
रद्दी अख़बार में मिड डे मील परोसने पर राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरा है।राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी का विकास सिर्फ भ्रम है। सरकार ने बच्चों की थाली तक चुरा ली।
Rahul Gandhi slams Bjp-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों को रद्दी अख़बार पर मिड-डे मील परोसे जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है।श्योपुर में बच्चों के अखबार पर मिड डे मील खाने का वीडियो वायरल हुआ था।एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के भविष्य को इस दयनीय हालत में रखने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शर्मिंदा होना चाहिए।
6 नवंबर को श्योपुर के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो में मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुरा ब्लॉक के हुलपुर गांव के मिडिल स्कूल के बच्चों को दिखाया गया था। छात्र स्कूल बिल्डिंग के बाहर ज़मीन कर बैठकर मिड डे मिल खा रहे थे। बच्चे धूप में बिना किसी इंतज़ाम के बैठे थे।एनडीटीवी के एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराग द्वारी ने यह वीडियो पोस्ट किया था।पत्रकार के अनुसार छात्रों को भोजन बिना किसी प्लेट के पुराने अख़बारों पर परोसा गया था।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया और स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया।इसके साथ ही उस सेल्फ हेल्प ग्रुप को भी टर्मिनेट कर दिया गया जिसपर मिड डे मील बनाने की ज़िम्मेदारी थी। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अर्पित वर्मा ने मामले में जाँच के आदेश दिए हैं।
बीजेपी का विकास सिर्फ़ भ्रम है : राहुल गांधी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना को लेकर भी बहस शुरू हो गई।राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं।और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अखबार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है। ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।’’ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी का विकास सिर्फ एक भ्रम है और पार्टी के सत्ता में आने की वजह ‘व्यवस्था’ है।
बच्चों को थाली तक चोरी हो गई-
राहुल गांधी ने इस बात पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से अधिक की सत्ता के बावजूद बच्चे रद्दी कागज पर खाना खाने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बच्चों की प्लेट तक चोरी हो गई है। ‘’ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देश के भविष्य को इस दयनीय हालत में पहुँचाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए।’’
पीआईबी के अनुसार पीएम पोषण योजना के दो मुख्य उद्देश्य भूख और शिक्षा पर ध्यान देना है। वंचित वर्ग के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना और उनको पढ़ाई पर फोकस करने के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना भी इस योजना का हिस्सा है।