गुलमर्ग में हुआ फैशन शो, विधानसभा में मचा हल्ला
रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए एक फैशन शो लेकर भारी बवाल खड़ा हो गया। मामला इतना तूल पकड़ा कि विधानसभा में हंगामा हो गया।;
फैशन शो हुआ बर्फ से लदे गुलमर्ग में और इसकी गूंज सुनाई दी जम्मू कश्मीर की विधानसभा के भीतर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सफाई देनी पड़ी कि उस फैशन शो के आयोजन में उनकी सरकार का कोई हाथ नहीं है।
गुलमर्ग की बर्फीली ढलानों पर वो फैशन शो बीते शुक्रवार को हुआ था, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गईं। बताया जा रहा है कि डिजाइनर शिवान और नरेश की पंद्रहवीं सालगिरह के मौके पर इस फैशन शो का आयोजन किया गया था।
सभी पार्टियों के नेता इस मसले पर एक सुर में बोले। कश्मीर के जाने-माने धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारुख ने पवित्र रमजान के महीने में गुलमर्ग में हुए इस फैशन शो को लेकर गंभीर सवाल उठा दिए। मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में विधायकों ने इस मुद्दे पर हंगामा कर दिया। फैशन शो के आयोजन की जांच की मांग उठा दी।
नौबत ये आई कि मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना पड़ा। सीएम ने कहा, "गुलमर्ग में फैशन शो से स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सिर्फ रमजान ही नहीं, बल्कि साल के किसी भी महीने में ऐसा आयोजन नहीं होना चाहिए।"
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा के सदन में बताया कि गुलमर्ग में हुए इस आयोजन में सरकार का कोई रोल नहीं है। वो किसी प्राइवेट पार्टी ने निजी तौर पर ही ये आयोजन किया था। इसकी सरकार से कोई इजाजत नहीं ली गई।
सीएम ने विधानसभा में ये भी कहा कि अगर इसमें कहीं नियमों का उल्लंघन किया गया होगा, तो इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।