CM की कुर्सी के लिए शिंदे कुछ भी करेंगे? संजय राउत का बड़ा दावा
Shiv Sena Politics: राउत ने यह भी आरोप लगाया कि शिंदे ने शाह से कहा कि महाराष्ट्र में मराठी एकता को लेकर चल रहे आंदोलन से उनकी पार्टी को नुकसान हो रहा है और उसे कमजोर करना जरूरी है.;
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गर्माई हुई है. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने ऐसा दावा किया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिंदे मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने आतुर हैं कि वो शिवसेना को बीजेपी में मिलाने की पेशकश तक कर चुके हैं. राउत का दावा है कि शिंदे ने हाल ही में दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की शिकायत की। उन्होंने कहा कि शिंदे ने शाह से कहा कि फडणवीस उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और उनके विधायकों पर जानबूझकर जांच करवाते हैं.
राउत के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से यह भी कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो महाराष्ट्र की राजनीति में स्थिरता आ सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे शिवसेना को भाजपा में मिलाने के लिए तैयार हैं. संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने की इतनी ज्यादा चाहत है कि अपनी पार्टी को ही बीजेपी में मिलाने की बात कर दी.
मराठी एकता से शिंदे को परेशानी?
राउत ने यह भी आरोप लगाया कि शिंदे ने शाह से कहा कि महाराष्ट्र में मराठी एकता को लेकर चल रहे आंदोलन से उनकी पार्टी को नुकसान हो रहा है और उसे कमजोर करना जरूरी है. दरअसल, हाल ही में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक संयुक्त रैली की थी, जिसमें हिंदी थोपने और तीन भाषा के फॉर्मूले का विरोध किया गया था. राउत ने कहा कि यही आंदोलन शिंदे को खटक रहा है.
शीतल म्हात्रे का जवाब
इस पर शिंदे गुट की नेता शीतल म्हात्रे ने पलटवार करते हुए कहा कि राउत को इस तरह की बातें करने की आदत है, अब तो उनकी अपनी पार्टी के लोग भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते.
संजय राउत पहली बार नहीं हैं, जो शिंदे गुट या बीजेपी को लेकर विवादित दावे कर रहे हों. जनवरी 2024 में उन्होंने कहा था कि शिवसेना मंत्री उदय सामंत को तीसरा उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.