शिवसेना (यूबीटी) के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा पर सियासी हलचल तेज, MVA में असंतोष
हालाँकि NCP(SP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपनी शिवसेना UBT के इस फैसले पर लगभग सहमती जताई है लेकिन महाविकास अघाड़ी के अन्य नेताओं को ये अच्छा नहीं लगा।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-01-11 18:37 GMT
Maharashtra Local Body Elections : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तब तेज हो गई, जब शिवसेना (यूबीटी) ने स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले उतरने का फैसला किया। इस फैसले के तुरंत बाद, महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दलों में इस पर मतभेद उभरकर सामने आ गए।
एनसीपी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा, "स्थानीय निकाय चुनाव हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए होते हैं। यदि हम अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव लड़ते हैं, तो कार्यकर्ताओं का योगदान खत्म हो जाएगा।"
हालांकि, एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा, "अगर शिवसेना (यूबीटी) अकेले चुनाव लड़ना चाहती है, तो हम उन्हें रोक नहीं सकते। लेकिन हमें एक साथ रहने की जरूरत है। यह फैसला एमवीए की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।"
कांग्रेस भी कर रही है मंथन
शिवसेना (यूबीटी) की घोषणा के बाद कांग्रेस भी रणनीति तय करने में जुट गई है। नागपुर के कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि यदि शिवसेना (यूबीटी) अकेले चुनाव लड़ती है, तो कांग्रेस भी ऐसा करने के लिए तैयार है। हालांकि, वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
प्रकाश अंबेडकर का आरोप
वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शिवसेना (यूबीटी) पर आदित्य ठाकरे के निजी हित के लिए गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह फैसला उनके व्यक्तिगत लाभ के लिए किया गया है।
भाजपा ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के इस कदम को हल्के में लेते हुए कहा, "हमें इस बात की परवाह नहीं है कि एमवीए बना रहता है या नहीं। हमारी प्राथमिकता महाराष्ट्र का विकास है, और हमें जनता का भरोसा है।"
सियासी समीकरण बदलने के संकेत
शिवसेना (यूबीटी) द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले उतरने की घोषणा, एमवीए गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करती है। अब सभी की निगाहें कांग्रेस और एनसीपी के अगले कदम पर टिकी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ )