गाली विवाद पर तेजस्वी का PM मोदी पर पलटवार, बोले- 'वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए रचा प्रपंच'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि मां तो मां होती है और किसी को भी किसी की माँ, बहन या बेटी के लिए अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।;
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि "मां तो मां होती है, किसी की भी मां, बहन या बेटी के खिलाफ अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।"
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी वोट चोरी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रपंच रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी महिलाओं और लड़कियों से बलात्कार के आरोपी नेताओं का प्रचार करते हैं और विरोधियों की माताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, लेकिन समर्थक इसे "शानदार भाषण" बताते हैं।
तेजस्वी ने याद दिलाया कि मोदी पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठा चुके हैं और उनके खून को "ग़लत" करार दिया था। उन्होंने पूछा कि "जेडीयू नेताओं द्वारा पीएमओ को भेजे गए नाखून और बाल की रिपोर्ट कहां गई?"
आरजेडी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने उनकी मां और आरजेडी प्रवक्ताओं के खिलाफ अपशब्द और बलात्कार की धमकियाँ दीं, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे रहे।
तेजस्वी ने मणिपुर की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा,"महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया, क्या वे किसी की मां नहीं थीं?"
उन्होंने पीएम मोदी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में बिहारियों को गाली दी जाती है, किसान आंदोलन और लॉकडाउन में हजारों मौतें हुईं, पुलवामा और गलवान घाटी में जवान शहीद हुए, लेकिन तब मोदी सरकार संवेदनहीन रही।
तेजस्वी बोले, "ये लोग वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रहे हैं।"