राहुल गांधी संग अब लंच वीडियो, तेजस्वी यादव बोले- मोदी जी गए फटाफट फटाफट

2024 के आम चुनाव में कुछ हटकर चीजें देखी होंगी.मसलन राहुल गांधी अब अपने सहयोगियों से प्रचार के बीच अनौपचारिक बात करते नजर आते हैं,

By :  Lalit Rai
Update: 2024-05-29 09:29 GMT

सियासत में भाव भंगिमा के जरिए बहुत कुछ कह दिया जाता है. आम चुनाव 2024 के कई रंग दिखाई दे रहे हैं. सभी दलों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. कटाक्ष के जरिए बताने की कोशिश की सामने वाला बेदम है. इस चुनाव में आपने देखा होगा कि खाने पीने की चीजों को भी शेयर किया गया उस पर तंज भी कसा गया. चुनावी रैली के बीच में नेता अपने सहयोगियों से कुछ चर्चा भी कर लेते हैं. हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो खुद,राहुल गांधी और मीसा भारती नजर आ रही हैं,

खास है यह लंच वीडियो

तेजस्वी, राहुल गांधी और मीसा भारती खाना खा रही हैं और आपस में बातचीत भी कर रहे हैं. राहुल गांधी पूछते हैं तेजस्वी से कि क्या हाल चाल है. उन्होंने कहा कि अब लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी सिर्फ झूठ बोलते हैं. काम वाम तो दिखता नहीं है, एक तरह से जनता उब चुकी है. तेजस्वी के बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी तो बिना झिझक के झूठ बोलते हैं. आराम से नेचुरली बोलते हैं. फिर मीसा भारती कहती हैं कि बिना सोचे समझे. तब तक बीच में तेजस्वी बोलते हैं कि मोदी जी तो खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं. इस जवाब पर राहुल गांधी कहते हैं कि ये तो नर्वसनेस है. उनका अपना वो अंदाज निकल कर बाहर नहीं आ रहा. बातचीत के इस क्रम में मीसा भारती कहती हैं, इस दफा वो बिहार आए हैं. लेकिन घिसी पिटी बात ही कर रहे हैं. वो ये नहीं बता रहे हैं कि तीसरे टर्म का प्लान क्या है जो वो 2014- 2019 के चुनाव में बताया करते थे.


बातचीत के इस क्रम में इन तीनों नेताओं ने कहा कि आज तो मोदी जी खाने पर पहनने पर बोलने पर हर चीज पर पाबंदी लगाना चाहते हैं. लेकिन अब जनता समझ चुकी है. चार जून के बाद नया सवेरा होने वाला है. चार जून को मौजूदा सरकार का टा टा बाय बाय होने जा रहा है.  बता दें कि नवरात्रि के समय तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर में वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी के साथ थे और मछली खाते हुए वीडियो जारी किया था जिसके बाद बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था. उस वीडियो पर तेजस्वी ने कहा था कि वो वीडियो तो पुराना है, बीजेपी वालों की आईक्यू टेस्ट करने के लिए इसे जारी किया.

Tags:    

Similar News