Telangana: सिगाची प्लांट ब्लास्ट में अब तक 42 की मौत, मलबे से निकले शव
तेलंगाना के पाशमायालारम में सिगाची फार्मा प्लांट विस्फोट में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की वजह रासायनिक प्रतिक्रिया मानी जा रही है।;
Telangan Sigachi Pharma Blast News: तेलंगाना के पाशमायालारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मास्युटिकल प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब तक बढ़कर 42 हो गई है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। सांगारेड्डी के जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने पीटीआई को बताया कि मलबा हटाने के दौरान कई शव नीचे दबे हुए पाए गए। अब तक मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन का आखिरी चरण अभी भी जारी है।
रासायनिक प्रतिक्रिया से हुआ हादसा?
सोमवार को हुए इस हादसे की वजह एक रासायनिक प्रतिक्रिया को माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया और कर्मचारी मलबे में दब गए।
कंपनी का प्रोफाइल क्या है?
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स, और ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट (O&M) सेवाओं के क्षेत्र में नवाचारों के लिए जानी जाती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह संस्थान फार्मा सेक्टर में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए काम कर रहा है।
अभी कई सवाल बाकी हैं
रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है, लेकिन इस दुर्घटना ने सुरक्षा मानकों और इंडस्ट्रियल केमिकल हैंडलिंग पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार की ओर से अभी तक मुआवज़े या जांच की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।