'आजादी नापसंद थी उन्हें', राधिका की हत्या पर दोस्त का छलका दर्द

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर हत्या की। दोस्त ने कहा कि स्वतंत्रता से डरते थे इसलिए मार डाला।;

Update: 2025-07-13 06:05 GMT

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम की 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव द्वारा कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस भयावह घटना के तीन दिन बाद, राधिका की करीबी दोस्त और खुद एक टेनिस खिलाड़ी हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए पिता पर नियंत्रणात्मक व्यवहार और वर्षों तक राधिका के मानसिक शोषण का आरोप लगाया।

हिमांशिका का कहना है कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। उसने उसे पांच गोलियां मारीं, जिनमें से चार शरीर में लगीं। उसने उसकी जिंदगी को वर्षों तक नियंत्रण, आलोचना और ईर्ष्यालु दोस्तों की बातों में आकर बर्बाद कर दिया।



हिमांशिका के मुताबिक, राधिका का घरेलू वातावरण बेहद कड़ाई से नियंत्रित था। उसे छोटे कपड़े पहनने पर शर्मिंदा किया जाता था, लड़कों से बात करने पर टोका जाता था, और अपनी मर्जी से जीने की आज़ादी नहीं थी।

'स्वतंत्रता नहीं थी मंजूर'

हिमांशिका ने बताया कि राधिका ने कड़ी मेहनत से न केवल अपनी टेनिस करियर बनाई, बल्कि खुद की अकादमी भी शुरू की थी। वो अपनी जिंदगी संवार रही थी, लेकिन उसका स्वतंत्र होना उनके परिवार को मंजूर नहीं था।”

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके घर में हुई, जहां दीपक यादव ने अपनी बेटी पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन पीठ में और एक कंधे में लगी। अस्पताल ले जाने के बावजूद राधिका की जान नहीं बच सकी। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव वज़ीराबाद में अंतिम संस्कार किया गया।

'हर कदम पर नियंत्रण था'

हिमांशिका ने खुलासा किया कि हम 2012 या 2013 से साथ खेल रहे थे। वो कभी भी परिवार के बाहर किसी से बात नहीं करती थी। वीडियो कॉल पर भी उसे माता-पिता को दिखाना होता था कि वो किससे बात कर रही है। यहां तक कि मुझे भी कैमरे पर आना पड़ता था यह साबित करने के लिए कि वो मुझसे ही बात कर रही है। उन्होंने कहा कि राधिका को वीडियो बनाना, फोटोग्राफी करना पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे उसने सब छोड़ दिया क्योंकि उसके माता-पिता को उसकी स्वतंत्रता पसंद नहीं थी।

'लव जिहाद' की अटकलें निराधार

जब सोशल मीडिया पर इस हत्या के पीछे 'लव जिहाद' जैसी अफवाहें फैलने लगीं, तो हिमांशिका ने साफ इनकार करते हुए कहा लोग बिना सबूत के 'लव जिहाद' की बातें कर रहे हैं। लेकिन वो किसी से बात तक नहीं करती थी। उसका घर किसी भी तरह से आज़ादी भरा नहीं था। पुलिस ने भी स्पष्ट किया कि मामले में कोई सांप्रदायिक या अंतरधार्मिक कोण नहीं है।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

दीपक यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेजा गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाकी गोलियां जब्त कर ली गई हैं।दीपक के बड़े भाई विजय यादव ने मीडिया को बताया कि दीपक ने अपराध कबूल किया है और फांसी की सजा की मांग की है।उसने कहा कि उसे फांसी दे दो। उसे अपने किए का पछतावा है।

विदेश जाने की सोच रही थी राधिका

एक सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि राधिका और उनके कोच अजय यादव के बीच एक वॉट्सएप चैट सामने आई है, जिसमें राधिका ने घर छोड़ने और विदेश जाने की इच्छा जताई थी।कंधे की चोट के बाद वो करियर बदलने की सोच रही थी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की बात कर रही थी। बाद में उसने कोचिंग शुरू की थी। लेकिन इसके बावजूद, उसके पिता उसे लेकर असंतुष्ट ही रहे।

Tags:    

Similar News