कंचनजंगा ट्रेन हादसा, पिछले एक साल में सात एक्सीडेंट से दहला देश
न्यूजलपाईगुड़ी हादसे का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रवाना हो चुके हैं,;
Kanchenjunga Express Accident: तारीख 17 जून 2024, सुबह 9 बजे का वक्त, जगह बंगाल का न्यूजलपाईगुड़ी.न्यू जलपाईगुड़ी से कुछ दूर आगे सिर्फ चीख और पुकार का आलम, एक ट्रेन दूसरी के ऊपर चढ़ी हुई, लोग डब्बों में फंसे हुए बाहर निकलने की कवायद कर रहे हैं लेकिन हाथ नाकामी लग रही है. हुआ कुछ यूं कि बंगाल के सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्स्प्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर कितनी तेज रही होगी उसे आप ऐसे समझ सकते हैं. मालगाड़ी की दो बोगी ट्रेन के ऊपर चढ़ गई. चश्मदीदों का कहना है कि अचानक उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी और बोगी में बैठे लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि यह सब क्यों होगा. कुछ लोग जल्दबाजी में ट्रेन से कूदने भी लगे. हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की खबर है और 60 से अधिक घायल हैं.
बालासोर घटना
ओडिशा के बालाशोर में 2 जून 2023 को भीषण हादसा हुआ था, उस हादसे में कुल 296 लोग मारे गए थे जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे. बालाशोर के बहानगा बाजार के करीब यह हादसा हुआ था. चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकराई और उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे.उसी दौरान बगल वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस टकरा गई थी.
विजयनगरम हादसा
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में 29 अक्तूबर 2023 को दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर हुई थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. कंटाकपल्ली इलाके में हावड़ा- चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को टक्कर मार दी थी. उस हादसे के बारे में विचित्र जानकारी यह थी कि ट्रेन का ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे.
जामताड़ा
झारखंड के जामताड़ा में 28 फरवरी 2024 को हादसा हुआ. इसमें 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे. डाउन लाइन से बेंगलुरु और यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी.उस दौरान रेलवे लाइन के किनारे की गिट्टी उड़ रही थी. ट्रेन चालक को लगा था कि आग लग गई है. ड्राइवर के ट्रेन रोकने के बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.
बक्सर
11 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 60 से 70 लोग घायल हुए थे.
नई दिल्ली
17 फरवरी 2024 को जखीरा फ्लाइओवर के पास हादसा हुआ था. मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसी तरह सराय रोहिल्ला के पास भी मालगाड़ी के 10 डिब्बे भी पटरी से उतरे थे.
झारखंड, गम्हरिया
18 जून को हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. रेलवे ट्रैक पार करते समय चार लोगो ट्रेन की चपेट में आ गए थे.