'अब न्याय मांगना भी देशद्रोह बन गया है', उद्धव ठाकरे का केंद्र पर हमला

Shiv Sena (UBT): उद्धव ठाकरे की यह रैली राजनीतिक संदेशों से भरी रही. उन्होंने वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया, किसानों की हालत पर चिंता जताई और आने वाले चुनावों में भाजपा को चुनौती दी.

Update: 2025-10-02 17:07 GMT
Click the Play button to listen to article

Uddhav Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अपनी दशहरा रैली में केंद्र की भाजपा सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. ठाकरे ने लद्दाख में हुई हिंसा और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि आज देश में अगर कोई अधिकारों और न्याय की बात करता है तो उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है. वांगचुक को लद्दाख में 24 सितंबर को हुए एक बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद हिरासत में लिया गया था.

इस बंद का आयोजन लेह एपेक्स बॉडी (LAB) ने किया था, जिसमें लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई थी. उस हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें 40 पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

वांगचुक पर NSA, अब जोधपुर जेल में बंद

सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया और उन्हें राजस्थान के जोधपुर जेल में रखा गया है.

भाजपा अमीबा जैसी है– उद्धव ठाकरे

उद्धव ने भाजपा की तुलना अमीबा नामक जीवाणु से करते हुए कहा कि जैसे अमीबा शरीर में जाकर बीमारी फैलाता है, वैसे ही भाजपा समाज में जाकर अशांति फैलाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई में आने वाले निकाय चुनावों से पहले भाजपा फिर से हिंदू-मुस्लिम के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है.

आरएसएस पर भी सवाल

उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या आप खुश हैं कि आपकी 100 साल की मेहनत का नतीजा ये जहरीला फल (भाजपा) निकला है? उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए कर्जमाफी, प्रति हेक्टेयर ₹50,000 की सहायता राशि की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा के पास बिहार में वोट खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के किसानों की मदद के लिए नहीं.

मनसे के साथ गठबंधन पर बयान

मनसे (राज ठाकरे की पार्टी) के साथ गठबंधन पर उद्धव ने कहा कि हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं, कोई मजबूरी नहीं है. ठाकरे ने यह भी वादा किया कि अगर शिवसेना (यूबीटी) बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव जीतती है तो वह भाजपा के कार्यकाल के दौरान हुई लूटपाट पर एक ‘श्वेत पत्र’ (White Paper) जारी करेगी.

Tags:    

Similar News