योगी सरकार की मंत्री उतरीं सड़क पर,अपनी ही पुलिस के खिलाफ थाने में विरोध
योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद का कहना है कि समर्थकों पर झूठे आरोप के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।;
योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं।उनका आरोप था कि उनके समर्थकों पर पुलिस एससी/एसटी के फ़र्ज़ी मुकदमे लिख रही है।बिना जाँच के मुक़दमा लिखने का आरोप लगाते हुए ने कोतवाली प्रभारी को हटाने की माँग की।उसके बाद नाराज होकर थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं।बाद में मौके पर पहुंच कर डीएम और एसपी ने मामला शांत कराया और धरना ख़त्म कराया।मंत्री का कहना था कि ऐसे अफ़सर को तुरंत हटाया जाना चाहिए यो सरकार की छवि ख़राब कर रहे हैं।
फ़र्ज़ी मुकदमे के विरोध में धरने पर बैठीं मंत्री
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मंत्री और प्रशासन आमने सामने हैं।इस बार मंत्री ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है।कानपुर देहात से विधायक और योगी सरकार में महिला और बाल कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला अचानक अपने समर्थकों के साथ अकबरपुर थाने पहुंचीं।मंत्री प्रतिभा शुक्ला मंत्री का कहना था कि उनके समर्थक पर पुलिस ने फ़र्ज़ी एससी/एसटी का मुक़दमा लाद दिया है।उन्होंने कहा कि जब तक तक इंस्पेक्टर नहीं हटेगा तब तक वो वहाँ से नहीं हटेंगी।इस बीच बारिश भी होती रही पर मंत्री ने धरना ख़त्म करने से इनकार कर दिया।प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि इंस्पेक्टर ने किसके दबाव में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता पर फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखा है।इस बीच सर्किल ऑफिसर प्रिया सिंह ने उनको समझाने की कोशिश की पर बात नहीं बनी।घंटों वो थाने के बाहर बैठी रहीं।इसके बाद डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंत्री को समझा बुझाकर धरना ख़त्म कराया।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला के धरने के दौरान उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए।इस दौरान टेलीफोन पर उन्होंने फ़ोन पर बात की जिसमें उन्होंने कहा कि ‘आप लोग सुरक्षा नहीं कर सकते।आपको डिप्टी सीएम इसलिए बनाया था कि आप ब्राह्मणों की रक्षा करोगे।लेकिन फ़र्ज़ी मुकदमे लिख कर उनको अपमानित किया का रहा है।’ यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।कानपुर देहात के एसपी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि ‘ मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा अकबरपुर थाने में पहुंचकर एक क्रॉस एफआईआर के संबंध में नाराज़गी व्यक्त की गई थी।उनको बिठाकर विस्तृत वार्ता की गई।उनको उचित आश्वासन दिया गया कि इसमें निष्पक्ष कार्रवाई होगी और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।इस बात पर वो पूर्णतया संतुष्ट हुई।इसके बाद उनके पति अनिल शुक्ला वारसी भी वहाँ आए और दोनों लोगों ने संयुक्त ज्ञापन दिया और वहाँ से चले गए।’
क्या है पूरा मामला ?
अकबरपुर नगर पंचायत के बदलापुर में विधायक निधि से सड़क का निर्माण हो रहा है।इसे लेकर स्थानीय सभासद शमशाद ने विरोध कर काम रुकवा दिया।फिर मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने काम शुरू कराया।इस विवाद में ही मुक़दमा दर्ज हुआ।उसके बाद बदलापुर के अनुसूचित जाति के बाबूराम की तहरीर पर अबरार, यूसुफ, असलम, यासिर के अलावा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष शिव पांडे के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया।प्रतिभा शुक्ला का कहना था कि शिवपांडे पर आरोप ग़लत हैं और उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहा था।मंत्री प्रतिभा शुक्ला का यह भी कहना है कि जब उन्होंने इंस्पेक्टर सतीश सिंह से फ़र्ज़ी मुकदमे के बारे में शिकायत की तो उन्होंने बहुत दबाव होने की बात कही।इसलिए प्रतिभा शुक्ला ने इंस्पेक्टर को हटाने की माँग की।