PDA पाठशाला पर योगी ने साधा निशाना,कहा विद्यालयों को राजनीतिक गतिविधि का केंद्र बनाना चाहती है सपा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की पीडीए पाठशाला पर जमकर निशाना साधा है। कहा, बीजेपी सरकार ने ‘ग से गणेश’ पढ़ाया तो इन लोगों ने कहा ग से गणेश नहीं ग से गधा होता है।ये लोग विद्यालयों में राजनीतिकि गतिविधियां चलाना चाहते हैं।;
यूपी के मुख्यमंत्री ने पीडीए पाठशाला को लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला किया है।योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ‘ग से गणेश’ पढ़ाया था पर जब सपा ने ‘ग से गधा' पढ़ाने का काम किया।आज भी अ से अनार और अमरूद नहीं ‘अ ‘ से क्या पढ़ा रहे हैं ये उनका संस्कार है।योगी मुरादाबाद में एक सभा में बोल रहे थे।उन्होंने स्कूल मर्जर के विरोध में चल रही समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला पर जमकर निशाना साधा।
यूपी के मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ ने सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला पर खुल कर हमला बोला है।मुरादाबाद में योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए इसे शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का प्रयास बताया।योगी ने PDA पाठशाला के बारे में बोलते हुए कहा कि ‘ पीडीए के नाम पर ये लोग क्याा पढ़ा रहे हैं।जब कल्याण सिंह जी की सरकार थी बच्चों को ‘ग से गणेश’ पढ़ाया गया।पर इन लोगों ने कहा ग से गणेश नहीं ‘ग से गधा’ होता है।और आज भी ‘अ’ से अनार नहीं, अ से अमरूद नहीं बल्कि क्या पढ़ाया जा रहा है? यह समाजवादी पार्टी का पुराना संस्कार है।भारतीय जनता पार्टी बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर गणेश को पढ़ाती थी वहीं समाजवादी पार्टी ने गणपति की भी अवमानना कर दी।’ योगी ने प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे PDA स्कूलों के बारे में कहा कि आज डबल इंजन की सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए काम कर रही है ऐसे में इनके लोग जा कर विद्यालयों को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहे हैं।
दरअसल यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूलों में मर्जर के फैसले पर सरकार लगातार विपक्ष ने निशाने पर है।समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध करते हुए पीडीए पाठशाला की शुरुआत कर दी है।ऐसे में प्रतापगढ़ में स्कूल का ताला तोड़ कर अंदर जा कर पीडीए पाठशाला लगाने पर सपा विधायक आर के वर्मा पर केस भी दर्ज कराया गया है।सहारनपुर से लेकर कानपुर तक पीडीए पाठशाला में ए फॉर अखिलेश पढ़ाने और विवाद हो चुका है।ऐसे में पहली बार मुख्यमंत्री ने इस विषय पर जमकर निशाना साधा है।योगी ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी में शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का काम किया था।शिक्षकों को भर्ती नहीं हुई और भाई भतीजावाद के नाम पर शिक्षा व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने का काम किया था।’
इधर समाजवादी पार्टी भी पीडीए पाठशाला को लेकर सरकार के स्कूल मर्जर के फैसले का विरोध कर रही है।अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा था कि ‘यूपी की जनता समझ गयी है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के ख़िलाफ़ भाजपा की एक बहुत बड़ी साज़िश है जिससे पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं।यह भी संकेत मिल रहे हैं कि सपा उसे अपने चुनावी मैनिफेस्टो में शामिल कर सकती है।