शिवसेना बनाम शिवसेना (UBT): बाल ठाकरे की AI आवाज ने छेड़ा नया विवाद

AI तकनीक के इस्तेमाल से राजनीतिक जंग एक बार फिर तेज हो गई है. अब यह विवाद केवल तकनीक का नहीं, बल्कि बाल ठाकरे की विरासत और असली शिवसेना कौनहै, इस सवाल का भी बन गया है.;

Update: 2025-04-17 17:26 GMT

Bal Thackeray AI voice: नासिक में शिवसेना की एक रैली में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई बाल ठाकरे की आवाज चलाने पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ गई है. शिवसेना की एक रैली में 13 मिनट की एक ऑडियो क्लिप चलाई गई, जिसमें पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे की आवाज़ सुनाई दी. लेकिन यह आवाज़ असली नहीं थी. यह AI से बनाई गई थी. इस क्लिप को सुनते ही शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेताओं ने नाराज़गी जताई. उन्होंने इसे बाल ठाकरे की विरासत का अपमान बताया.

शिंदे गुट का आरोप

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने पिता के विचारों से गद्दारी की है. हमने शिवसेना को कांग्रेस के चंगुल से आज़ाद किया. अब ये लोग सत्ता से ही नहीं, लोगों के दिलों से भी हट गए हैं. अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची है तो ऐसे बचकाने ड्रामे करके बालासाहेब का अपमान न करें. वहीं, बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे “बचकाना स्टंट” कहा और इसकी आलोचना की.

शिवसेना (उद्धव) का पलटवार

सांसद संजय राउत ने पलटकर जवाब दिया और कहा कि जो खुद नकली शिवसेना बना बैठे हैं, वो हमें नसीहत न दें. उन्होंने कहा कि AI से बनाई गई आवाज़ पहले भी एक बार प्रयोग हो चुकी है, इसमें कोई नई बात नहीं है. राउत ने यह भी ताना मारा कि जो लोग खुद बाल ठाकरे के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं, वो अब नैतिकता की बात न करें.

Tags:    

Similar News