BJP vs SP: केशव मौर्य का हमला, अखिलेश का तंज; यूपी की गरमाई सियासत

UP politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर भाजपा और सपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. एक तरफ केशव मौर्य सपा और कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव भाजपा के अंदरूनी मतभेदों पर सवाल उठा रहे हैं.;

Update: 2025-05-24 16:31 GMT

Keshav Maurya statement: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि "सपा लठैतवाद (गुंडागर्दी) की पहचान बन गई है. इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं और ऊंचे पदों के लिए बयानबाजी कर रहे हैं.

अखिलेश का जवाब

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच होड़ है, दूसरी ओर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच खींचतान है और अब उपमुख्यमंत्री आपस में ही भिड़े हैं. उन्होंने आगे तंज कसा कि जिन्हें आप 'प्रखर राष्ट्रवादी' कहते हैं, उन्हीं की वजह से आप खुद 'बिखर' गए हैं. जितनी भी कोशिश कर लें, अब आपको 'शिखर' नहीं मिलेगा. अखिलेश ने यह भी कहा कि खोखले बयान देने से बेहतर है कि आप अच्छा काम करें और अपने समाज का सम्मान बढ़ाएं.

केशव मौर्य का पलटवार

केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सपा का मतलब है लठैतवाद, कांग्रेस का मतलब है छद्मवाद (नकली सोच) और भाजपा का मतलब है प्रखर राष्ट्रवाद. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से दुश्मनों के होश उड़ गए. लेकिन राहुल गांधी और कुछ कांग्रेस नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. ये लोग देशविरोधी बयान दे रहे हैं, सेना की बहादुरी पर सवाल उठा रहे हैं और पाकिस्तान पर रहम दिखा रहे हैं. "कांग्रेस के लिए वोट ज़्यादा जरूरी है, देश और वीरता नहीं.

Tags:    

Similar News