केरल: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया, महिलाओं के आरोपों के बाद लिया फैसला
Youth Congress Kerala president quits: राहुल ने दावा किया कि हाई कमान, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन या केपीसीसी अध्यक्ष में से किसी ने भी उनसे इस्तीफा नहीं मांगा. अगर मैंने कोई गैरकानूनी कार्य किया है तो शिकायत दर्ज करें.;
Rahul Mamkootathil resignation: युवा कांग्रेस के केरल प्रदेश अध्यक्ष और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटथिल ने हाल ही में उन पर लगे विभिन्न प्रकार के आरोपों के मद्देनज़र अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. राहुल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये आरोप जानबूझकर लगाए जा रहे हैं, ताकि एलडीएफ सरकार के खिलाफ हाल ही में उठे आरोपों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने साफ किया कि वह इस्तीफा किसी दोष को स्वीकारते हुए नहीं, बल्कि इसलिए दे रहे हैं, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं का कीमती समय उनकी सफाई देने में बर्बाद न हो, क्योंकि वे इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
आरोपों का करूंगा सामना
राहुल ने कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी बेगुनाही साबित करूं और मैं यह करूंगा. मैं इन आरोपों का व्यक्तिगत रूप से सामना करूंगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन महिलाओं ने आरोप लगाए, किसी ने भी उनके नाम का ज़िक्र नहीं किया, न ही कोई औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है. मेरे खिलाफ अब तक कोई झूठी या मनगढ़ंत शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है. अगर किसी को शिकायत है तो वह अदालत जा सकती है. जब तक कोई व्यक्ति औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करता, तब तक मैं जवाबदेह नहीं हूं.
वॉइस क्लिप, स्क्रीनशॉट्स पर दी सफाई
जब उनसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वॉइस क्लिप के बारे में पूछा गया, जिसमें उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो राहुल ने कहा कि ऐसी फर्जी क्लिप बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. राहुल ने मीडिया से सवाल किया कि जब मुक्केश विधायक के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी या मंत्री एके ससीन्द्रन की वॉइस क्लिप सामने आई थी, तब मीडिया में इतनी उत्सुकता क्यों नहीं थी?
राहुल का बयान
एक महिला द्वारा उनके साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स सार्वजनिक करने पर राहुल ने कहा कि अगर उनके पास कोई आरोप है तो उन्हें कानूनी कदम उठाना चाहिए. शिकायत करने और उसे साबित करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि उस महिला से उनकी बातचीत सामान्य और स्वस्थ थी। लेकिन वह बातचीत का पूरा हिस्सा सामने नहीं लाई हैं. मैं भी वो बाकी हिस्सा सार्वजनिक नहीं कर रहा हूं.
इस्तीफा नहीं मांगा
राहुल ने दावा किया कि हाई कमान, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन या केपीसीसी अध्यक्ष में से किसी ने भी उनसे इस्तीफा नहीं मांगा. अगर मैंने कोई गैरकानूनी कार्य किया है तो शिकायत दर्ज करें. मैं अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करूंगा.