ट्रंप की टैरिफ नीति, वॉल स्ट्रीट में 4 फीसदी की गिरावट
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

10th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
एनआईए ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया.
NIA formally arrests 26/11 Mumbai terror attacks accused Tahawwur Rana on arrival at Delhi airport
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2025
Read @ANI | Storyhttps://t.co/LcpKN46xxS #NIA #TahawwurRana #2008Mumbaiattacks pic.twitter.com/B8VhiyeLrx
26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी कहते हैं, "मुझे लगता है कि यहूदी लोगों, इजरायलियों और दुनिया भर के कुछ अन्य राष्ट्रीयताओं के प्रति नफरत एक पारस्परिक और आम दुश्मन है। यही कारण है कि हम कई आतंकवादी समूहों के लिए एक लक्ष्य बन जाते हैं। हम जानते हैं कि उनके खिलाफ कैसे लड़ना है।
हमें याद रखना होगा कि भारत और दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग, परिवार और लोग हैं जो उन खूनी दिनों (26/11 आतंकवादी हमले) के बाद वर्षों से अपने जख्मों को ढो रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए सांत्वना एक बड़ा शब्द है, लेकिन निश्चित रूप से, यह उनके जीवन में सच्चाई लाने की दिशा में एक बहुत ही सकारात्मक कदम होगा।
मुंबई हमलों का गुनहगार तहव्वुर राणा किसी भी समय भारत में लैंड कर सकता है।इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत में जो भी अशांति फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यही नहीं राणा का भारत आना पीएम मोदी की जीत है।
मुंबई हमलों का गुनगहार तहव्वुर राणा अब से कुछ घंटे बाद दिल्ली में लैंड करेगा। उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी से तिहाड़ जेल लाया जाएगा।
चीन के खिलाफ 125 फीसद टैरिफ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किसी को तो यह काम करना ही था। सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले साल चीन ने एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी। ऐसे में हम अमेरिकी डॉलर को यूं ही बाहर नहीं भेज सकते।
आज दोपहर में तहव्वुर राणा दिल्ली पहुंचेगा। जानकारी के मुताबिक पहले उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। उसके बाद एनआईए कोर्ट में पेशी होगी।
लखनऊ में राजभवन के सामने समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस मामले में 31 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना लागू होने जा रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यह बड़ा मुद्दा बना था।