ट्रंप की टैरिफ नीति, वॉल स्ट्रीट में 4 फीसदी की गिरावट

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-04-10 00:32 GMT
ट्रंप की टैरिफ नीति, वॉल स्ट्रीट में 4 फीसदी की गिरावट
  • whatsapp icon

10th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-04-10 15:21 GMT

एनआईए ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया.

2025-04-10 08:18 GMT

26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी कहते हैं, "मुझे लगता है कि यहूदी लोगों, इजरायलियों और दुनिया भर के कुछ अन्य राष्ट्रीयताओं के प्रति नफरत एक पारस्परिक और आम दुश्मन है। यही कारण है कि हम कई आतंकवादी समूहों के लिए एक लक्ष्य बन जाते हैं। हम जानते हैं कि उनके खिलाफ कैसे लड़ना है।

हमें याद रखना होगा कि भारत और दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग, परिवार और लोग हैं जो उन खूनी दिनों (26/11 आतंकवादी हमले) के बाद वर्षों से अपने जख्मों को ढो रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए सांत्वना एक बड़ा शब्द है, लेकिन निश्चित रूप से, यह उनके जीवन में सच्चाई लाने की दिशा में एक बहुत ही सकारात्मक कदम होगा।

2025-04-10 07:48 GMT
भारत की जमीन पर अभी तहव्वुर राणा ने कदम नहीं रखा है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान ने दूरी बना ली है। पाकिस्तान का कहना है कि दो दशकों से उसने अपने डॉक्यूमेंट को रिन्यू नहीं कराया है। 
2025-04-10 07:22 GMT

मुंबई हमलों का गुनहगार तहव्वुर राणा किसी भी समय भारत में लैंड कर सकता है।इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत में जो भी अशांति फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यही नहीं राणा का भारत आना पीएम मोदी की जीत है। 

2025-04-10 05:59 GMT

मुंबई हमलों का गुनगहार तहव्वुर राणा अब से कुछ घंटे बाद दिल्ली में लैंड करेगा। उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी से तिहाड़ जेल लाया जाएगा। 

2025-04-10 03:02 GMT

चीन के खिलाफ 125 फीसद टैरिफ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किसी को तो यह काम करना ही था। सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले साल चीन ने एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी। ऐसे में हम अमेरिकी डॉलर को यूं ही बाहर नहीं भेज सकते। 

2025-04-10 02:25 GMT
चीन पर 125 फीसद टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तेवर और कड़े कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि चीन कोई जवाबी कार्रवाई ना करे। अगर चीन एक कदम और आगे बढ़ेगा तो उसके हित में नहीं है।
2025-04-10 02:15 GMT

आज दोपहर में तहव्वुर राणा दिल्ली पहुंचेगा। जानकारी के मुताबिक पहले उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। उसके बाद एनआईए कोर्ट में पेशी होगी। 

2025-04-10 02:14 GMT

लखनऊ में राजभवन के सामने समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस मामले में 31 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

2025-04-10 00:33 GMT

दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना लागू होने जा रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यह बड़ा मुद्दा बना था। 

Tags:    

Similar News