100 से ज्यादा आतंकी मारे, पाकिस्तान के कई एयरबेस किए तबाह: भारतीय सेना
India Pakistan News: सीजफायर के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से आपको कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।;
India Pakistan News: सीजफायर के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से आपको कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
सेना ने कहा कि अगर पाकिस्तान आज रात या आगे भी उल्लंघन करता है तो सेना प्रमुख ने हमारे आर्मी कमांडर को फुल अथॉरिटी दे दी है कि माकूल जवाब दें.
भारतीय सेना ने कहा कि अब हम पाकिस्तान से 12 मई को दोपहर 12 बजे बात करेंगे.
सेना ने कहा कि 10 मई को दोपहर 3.35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ-मिलिट्री ऑपरेशंस का हॉटलाइन पर मैसेज आया . उन्होने बातचीत की इच्छा जताई.
सेना ने कहा कि पाकिस्तान से आपत्ति भी जताई गई कि अंडरस्टैंडिंग का उल्लंघन किया गया.
सेना ने कहा कि 10 मई को रात को पाकिस्तान ने जो फिर से ड्रोन अटैक किए, उसका भी हमने माकूल जवाब दिया.
सेना ने कहा कि हमने केवल आतंकी ठिकानों को ही टारगेट किया.
सेना ने कहा कि हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइलों से हमने हमला किया.
सेना ने कहा कि हमने 7 मई को सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. लेकिन पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैन्य ठिकानों को ड्रोन, UAV से निशाना बनाया तो हमने उनके एयर बेस को टारगेट किया.
भारतीय सेना ने कहा कि भारत के हमले के दौरान 35 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए.
भारतीय सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे.