महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम 2025:50 से ज्यादा सीटों पर महायुति को बढ़त, MVA 50 से नीचे
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
21 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी 85 नगर परिषद में अध्यक्ष पदों पर आगे है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 41 पदों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी 32 पदों में आगे है. शिवसेना (UBT) उम्मीदवार 10 अध्यक्ष पदों में बढ़त पर हैं और शरद पवार की एनसीपी 12 पदों में आगे है. कांग्रेस के उम्मीदवार 16 पदों में शुरुआती बढ़त में हैं और निर्दलीय उम्मीदवार भी 20 पदों में बढ़त बनाए हुए हैं.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में सत्ताधारी गठबंधन के पार्टनर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सीधी टक्कर में शिवसेना उम्मीदवार विजयी हुए और उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष का पद हासिल किया।
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम 2025 में बीजेपी ने सतारा जिला परिषद की पांच सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, सत्ताधारी दल 192 निकायों में आगे चल रही है।