ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर हुए धमाके में अब तक 25 की मौत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
27th april live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और उनकी कायरता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल और कॉलेजों में नई ऊर्जा दिख रही थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व तेजी आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच रही थी, लोगों की आमदनी बढ़ रही थी और युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह प्रगति बिल्कुल भी रास नहीं आई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही थी और वहां के लोगों की आय में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा था। लेकिन आतंकवादियों को यह प्रगति रास नहीं आई। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यही एकता हमारे संघर्ष की नींव भी है।
हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है।हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है। आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है।
भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है। इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं।मुझे भी Global leaders ने phone किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहलगाम में हुआ यह हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है... ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया। आतंकी और उनके आका चाहते हैं कि कश्मीर एक बार फिर बर्बाद हो जाए। इसीलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है... हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प मजबूत करना होगा।"
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी अपना चार महीने का वेतन देंगे।
इससे पहले, 24 अप्रैल को भी पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
पाकिस्तानी सेना ने लगातार तीसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 26-27 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तान सेना ने तूतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत इलाकों में कई चौकियों से छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने इसका सही तरीके से जवाब दिया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक कुल नौ संदिग्ध आतंकियों के घरों को या तो गिराया गया है या विस्फोट के जरिए उड़ा दिया गया है।