देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश, हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
6th july: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
धर्मशाला में 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "एक भक्त के रूप में और दुनिया भर के लाखों भक्तों की ओर से, मैं यह कहना चाहता हूं कि परम पावन द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, स्थापित परंपराएं और रूढ़ियां होंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे और दलाई लामा की संस्था द्वारा जारी किए जाने वाले निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
हिमाचल प्रदेश के मंडी के सेराज में बादल फटने से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस बारे में बात करते हुए दिनेश नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि बहुत नुकसान हुआ है। हमने बगीचे में एक हजार पौधे लगाए थे, जो भी नष्ट हो गए। इस साल कुछ पौधे 25 साल पुराने थे, और हमने अन्य छोटे पौधे भी लगाए थे, लेकिन वे खत्म हो गएय़ हमारा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ है।
देश के अलग अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों खासतौर से हिमाचल प्रदेश में स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
रेड अलर्ट: हिमाचल (कांगड़ा, सिरमौर, मंडी), पुणे (घाट), पंजाब
ऑरेंज अलर्ट: झारखंड, मुंबई (पालघर, रायगढ़), हरियाणा
भारी बारिश: दिल्ली, बेंगलुरु, राजस्थान
इजराइल का कहना है कि उकसाने वाली कार्रवाई में यमन की तरफ से मिसाइल दागा गया। हालांकि उसे नाकाम कर दिया गया है।
इजराइल से संघर्ष के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर ईरान के सुप्रीम धार्मिक नेता खामेनेई नजर आए। बता दें कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम जारी है।