बिहार वोटर समीक्षा मामला, सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
7th july: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
बिहार वोटर समीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट मे अब अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल करने की अनुमति दी है। मनोज झा, योगेंद्र यादव, महुआ मोइत्रा, एडीआर ने याचिका दाखिल की है। बता दें कि कुल 6 याचिकाएं दायर की गई हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा आयोजित नियंत्रक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि दुनिया हमारे रक्षा क्षेत्र की ओर देख रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिकों ने जो वीरता दिखाई है, साथ ही जिस तरह से हमने अपने घरेलू उपकरणों की क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, उससे हमारे स्वदेशी रक्षा उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है। 2024 में विश्व सैन्य व्यय बढ़कर 2.7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया है - इतना बड़ा बाजार हमारा इंतजार कर रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जो देश अमेरिकी नीतियों के खिलाफ होंगे उनके खिलाफ 10 फीसद अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे।
पीएम मोदी इन दिनों पांच देशों की यात्रा पर है। इस क्रम में वो ब्राजील में हैं जहां 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके साथ ही क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की।