Asia Cup 2025 LIVE: भारत 5 विकेट से जीता, वर्मा ने लगाया जीत का 'तिलक'
भारत को पांचवी सफलता हाथ लगी है. अक्षर पटेल ने हुसैन को आउट किया.
भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वरुण चक्रवर्ती ने चौथे विकेट के तौर पर फखर जमान को ४६ रन पर चलता किया.
भारत को तीसरा सफलता हाथ लगी है. सैम अय़ूब की जगह खेलने आए मोहम्मद हारिस को अक्षर पटेल ने शून्य पर आउट किया.
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. कुलदीप यादव ने सैम अयूब को 14 रन पर आउट किया.
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 रनों का आकंड़ा पार कर लिया है.
भारत को आखिरकार पहली सफलता मिली. वरुण चक्रवर्ती को पहला विकेट विकेट मिला. साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर आउट हुए.
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में साहिबजादा फरहान और फखर जमान की बेहतरीन साझेदारी. फरहान ने अर्धशतक बनाया.
पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और फखर जमान की बेहतरीन साझेदारी. फरहान ने अर्धशतक बनाया.
भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ लय से भटक गए हैं. पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.
मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है. पिछले मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे. एक ओवर की गेंदबाजी के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.पिछले मैच में खेलने वाले अर्शदीप और हर्षित राणा भी बाहर हुए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे और बुमराह की वापसी हुई है. पाकिस्तान इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरा है.