दिल्ली में GRAP IV लगाया, लागू हो सकता है ऑड ईवन
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
17th November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-4 लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है. सोमवार 18 नवम्बर सुबह 8 से GRAP-4 लागू हो जायेगा. CAQM उप-समिति ने पूरे एनसीआर में संशोधित GRAP -IV लागू किया है. चरण IV में निर्माण कार्य को रोकने, बीएस IV वाहनों पर प्रतिबंध, गैर-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों पर प्रवेश पर प्रतिबंध जैसे कड़े प्रतिबंध शामिल हैं. इसका मतलब यह भी है कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जा सकती हैं और सरकार वाहनों के लिए ऑड-ईवन प्रतिबंध लगाने का विकल्प चुन सकती है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम वयस्क मताधिकार में विश्वास करते हैं जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है। हम उनकी (भाजपा की) तरह प्रचार नहीं करते...हम मुद्दों के आधार पर मतदाताओं से अपील करते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। इस बीच चुनावी प्रचार अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग की तरफ से दिग्गज नेताओं के हेलिकॉप्टर या कार की चेकिंग हो रही है। इस क्रम में शरद पवार के बैग की चेकिंग की गई।
डीआरडीओ ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अपनी लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के पहले लंबी दूरी के हाइपरसोनिक मिशन के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी है और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई रहती है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में बना रहता है।
दिल्ली के मयूर विहार और आस-पास के इलाकों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, प्रदूषण का स्तर अभी भी ऊंचा बना हुआ है। पटपड़गंज का AQI 439 है, जिसे CPCB के अनुसार 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।
मणिपुर में हालात एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं। उपद्रवियों ने सीएम के रिश्तेदार के साथ साथ 3 मंत्रियों के घर और 6 विधायकों के घरों पर हमला किया है। बता दें कि जिरिबाम जिले से हिंसा की खबरें आई थीं।
मुंबई में आमतौर पर कोहरा नहीं पड़ता। लेकिन रविवार की सुबह लोग जब सैर करने के लिए निकले तो कोहरे की मोटी परत देख कर हैरान रह गए।