AI से इंटरव्यू में चीटिंग, पति ने पकड़ी पत्नी की चालाकी, वीडियो हुआ वायरल
AI टूल का इस्तेमाल करते हुए लाइव इंटरव्यू में चीटिंग करते हुए दिखाया गया.;
एक वायरल इंस्टाग्राम रील ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है, जिसमें एक महिला को AI टूल का इस्तेमाल करते हुए लाइव इंटरव्यू में चीटिंग करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में महिला एक हाई-पेइंग टेक जॉब के लिए Google Meet पर इंटरव्यू दे रही है और उसी दौरान उसका फोन उसे AI से मिले रियल टाइम जवाब दिखा रहा है, जिन्हें वो पढ़कर इंटरव्यूअर को जवाब दे रही है. वीडियो में महिला लैपटॉप के सामने बैठी है और फोन पर आ रहे AI जनरेटेड जवाबों को पढ़कर जवाब दे रही है और AI टूल बातचीत को सुनकर तुरंत जवाब सजेस्ट कर रहा है.
कैप्शन क्या कहता है?
वीडियो को उसके पति के नजरिए से कैप्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को इंटरव्यू के दौरान AI का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा और सच कहूं तो शायद वो जीनियस है. ये टूल उसे रियल टाइम में जवाब, फीडबैक और कॉन्फिडेंस दे रहा था. आखिरी वक्त की पढ़ाई की क्या जरूरत जब AI साथ हो?
लोगों का गुस्सा
जहां वीडियो का मकसद टूल की काबिलियत दिखाना था, वहीं सोशल मीडिया पर इसे भारी आलोचना झेलनी पड़ी. यूजर्स ने इसे धोखाधड़ी, अनैतिक और वर्कप्लेस ईमानदारी के लिए खतरा बताया. एक यूजर ने लिखा, मेरे पति इंटरव्यू लेते हैं और मैं जानती हूं कि ये सब नहीं चलता. आंखों के हावभाव, जवाब देने में देरी सब कुछ इंटरव्यूअर को समझ में आ जाता है. वो बेवकूफ नहीं होते. दूसरे ने कहा, लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? अगर ऐसे लोग भारत का भविष्य हैं तो खतरे की घंटी है. एक तीसरे यूजर ने लिखा, धोखा एक-दो बार चल सकता है, हमेशा नहीं. जहां से रोजी-रोटी मिलती है, वहां तो सच्चे बनो.
AI और Hiring में नई बहस
ये वीडियो AI के बढ़ते रोल को लेकर नई बहस शुरू कर रहा है. जहां AI को अब तक रिज्यूमे बनाने या स्किल टेस्ट में यूज किया जाता था. अब लाइव इंटरव्यू में रियल टाइम चीटिंग टूल का यूज वाकई चिंता की बात है. कई लोगों का मानना है कि ऐसे टूल्स को प्रमोट करना ना सिर्फ ईमानदारी को कमजोर करता है, बल्कि Hiring सिस्टम को भी खतरे में डाल सकता है.